बेहद हाईटेक है Porsche, फीचर्स जान उड़ जाएंगे दिमाग के तोते


India Daily Live
2024/05/21 12:11:09 IST

स्मार्ट कनेक्टिविटी

    स्मार्ट कनेक्टिविटी के लिए इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले दिया गया है.

Credit: Canva

टॉप स्पीड और इंजन

    इसकी टॉप स्पीड 308kmph है और इसमें 2981 cc, 6 सिलेंडर फ्लैट, 4 वॉल्व/सिलेंडर, डीओएचसी इंजन दिया गया है.

Credit: Canva

ओवरस्पीडिंग

    ओवरस्पीडिंग के दौरान 80 किमी प्रति घंटे से ज्यादा पर 1 बीप, 120 किमी प्रति घंटे से ज्यादा पर लगातार बीप साउंड आती है.

Credit: Canva

एयरबैग्स

    इसमें 6 एयरबैग्स (ड्राइवर, सामने वाला पैसेंजर, ड्राइवर की तरफ, सामने वलो पैसेंजर की तरफ)

Credit: Canva

ब्रेकिंग सिस्टम

    इसमें एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स (ईबीडी) जैसे सिस्टम दिए गए हैं.

Credit: Canva

लॉक्स और सिक्योरिटी

    लॉक्स और सिक्योरिटी के मामले में रिमोट सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम और स्पीड सेंसिंग डोर लॉक सिस्टम दिया गया है.

Credit: Canva

एयर कंडीशनर

    ऑटोमैटिक ड्यूल जोन एयर कंडीशनर दिया गया है और टू जोन फ्रंट फेसिंग एसी और फैन स्पीड कंट्रोल दिया गया है.

Credit: Canva

पार्किंग सेंसर

    इस गाड़ी में आगे और पीछे पार्किंग सेंसर दिए गए हैं.

Credit: Canva

सनरूफ / मूनरूफ

    इसमें इलेक्ट्रिकली एड्जस्टेबल सनरूफ / मूनरूफ दिए गए हैं.

Credit: Canva
More Stories