भारत में 200+ किलोमीटर की राइडिंग रेंज वाली 5 इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत बस इतनी


Reepu Kumari
2025/02/27 20:14:31 IST

ओला रोडस्टर एक्स प्लस

    यह 11 kW की पीक पावर देता है, जो मजबूत प्रदर्शन सुनिश्चित करता है. बाइक में बेहतर सुरक्षा के लिए फ्रंट डिस्क ब्रेक और सिंगल-चैनल ABS भी दिया गया है.

Credit: Pinterest

ओला रोडस्टर एक्स प्लस की कीमत

    ओला रोडस्टर एक्स प्लस की कीमत 1.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जिसमें 9.1/4.5kWh की बैटरी है, जिसकी IDC रेंज 501 किमी तक है और इसकी टॉप स्पीड 125 किमी प्रति घंटा है.

Credit: Pinterest

अल्ट्रावायलेट F77 मैक 2

    स्टैन्डर्ड वैरिएंट में 7.1kWh की बैटरी है, जो 211km की रेंज देती है, जबकि रिकॉन वर्शन में 10.3kWh की बड़ी बैटरी है, जो दावा की गई रेंज को 323km तक बढ़ाती है.

Credit: Pinterest

अल्ट्रावायलेट F77 मैक 2 की कीमत

    अल्ट्रावॉयलेट F77 मैक 2 की कीमत 2.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जिसमें 27kW की मोटर है, जबकि F77 मैक 2 रिकॉन में ज्यादा पावरफुल 30kW की मोटर है.

Credit: Pinterest

रैपटी टी 30

    हालांकि मोटर के स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन टी 30 29 बीएचपी और 70 एनएम उत्पन्न करता है, जो 200 किमी की वास्तविक रेंज प्रदान करता है. इसकी अधिकतम गति 135 किमी प्रति घंटा है और यह केवल 3.5 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटा की गति पकड़ लेती है.

Credit: Pinterest

​रैपटी टी 30 की कीमत

    2.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत वाली रैप्टी टी 30 में 72V 5.4kWh की बैटरी लगी है जो सामान्य ईवी चार्जर पर 40 मिनट में या कंपनी के चार्जर से 1 घंटे में 20-80% चार्ज हो जाती है.

Credit: Pinterest

ओला रोडस्टर प्रो

    इसमें 52kW की शक्तिशाली मोटर है, जो 154 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति तक पहुंचती है और केवल 1.9 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. बेहतर सुरक्षा के लिए, इसमें डबल डिस्क ब्रेक लगे हैं.

Credit: Pinterest

ओला रोडस्टर प्रो की कीमत

    ओला रोडस्टर प्रो की कीमत 1.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, इसमें 8kWh की बैटरी है जिसकी प्रमाणित रेंज एक बार चार्ज करने पर 316 किमी है.

Credit: Pinterest

कोमाकी रेंजर

    इसमें 5kW की BLDC मोटर लगी है, जिसकी अधिकतम गति 80 किलोमीटर प्रति घंटा है. सुरक्षा के लिए बाइक में डबल डिस्क ब्रेक लगे हैं.

Credit: Pinterest

कोमाकी रेंजर की कीमत

    कोमाकी रेंजर की कीमत 1.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसमें 3.6kWh की बैटरी लगी है, जो एक बार चार्ज करने पर 200-250 किलोमीटर की रेंज देती है.

Credit: Pinterest
More Stories