मार्च में मारुति सुजुकी की दमदार बिक्री, हुंडई क्रेटा SUV सेगमेंट में दबदबा


Reepu Kumari
2025/04/02 14:52:45 IST

मारुति सुजुकी

    मारुति सुजुकी ने लगातार दूसरे साल 2 मिलियन वार्षिक बिक्री को पार किया.

Credit: Pinterest

हुंडई क्रेटा

    हुंडई क्रेटा ने Q1 FY24-25 में एसयूवी सेगमेंट में आगे रही.

Credit: Pinterest

होंडा कार्स इंडिया

    होंडा कार्स इंडिया ने वित्तीय वर्ष के लिए 1,26,151 यूनिट्स बेची.

Credit: Pinterest

किआ इंडिया

    किआ इंडिया ने मार्च में 25,525 इकाइयों के साथ 19.3% की वृद्धि दर्ज की.

Credit: Pinterest

एमजी मोटर इंडिया

    एमजी मोटर इंडिया ने भी साल-दर-साल 9% की वृद्धि देखी.

Credit: Pinterest

हुंडई मोटर

    हुंडई मोटर इंडिया ने देश की दूसरी सबसे बड़ी यात्री वाहन निर्माता के रूप में अपनी स्थिति बरकरार रखी.

Credit: Pinterest

हुंडई की वित्त वर्ष 2024-25 में कुल बिक्री

    हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने वित्त वर्ष 2024-25 में कुल 7,62,052 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जिसमें घरेलू बिक्री 5,98,666 यूनिट्स और निर्यात में 1,63,386 यूनिट्स का योगदान रहा. अकेले मार्च 2025 में, कंपनी ने कुल बिक्री में 67,320 यूनिट्स दर्ज कीं, जिसमें घरेलू बाजार में 51,820 यूनिट्स और विदेशों में 15,500 यूनिट्स शामिल हैं.

Credit: Pinterest

टाटा मोटर्स की वित्त वर्ष 2024-25 में कुल बिक्री

    टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के दौरान घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कुल 2,52,642 इकाइयों की बिक्री की सूचना दी. जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में दर्ज 2,65,090 इकाइयों से थोड़ी कम है. घरेलू बाजार में, मार्च 2025 में 90,500 इकाइयां बेचीं.

Credit: Pinterest

होंडा कार्स इंडिया की वित्त वर्ष 2024-25 में कुल बिक्री

    होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने वित्त वर्ष 2024-25 में 1,26,151 इकाइयों की कुल बिक्री की. कंपनी ने घरेलू बाजार में 65,925 इकाइयां बेचीं.

Credit: Pinterest

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर्स

    JSW MG मोटर इंडिया ने मार्च 2025 में 5,500 यूनिट की बिक्री की, जो पिछले साल इसी महीने में बेची गई 5,050 यूनिट से 9% की साल-दर-साल वृद्धि है.

Credit: Pinterest
More Stories