Mahindra की XUV 3XO या फिर XUV 300, आपके लिए कौन है बेहतर?


India Daily Live
2024/04/30 11:47:25 IST

XUV 3XO लॉन्च

    Mahindra XUV 3XO को भारत में XUV300 के फेसलिफ्ट के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है.

Credit: Mahindra

कीमत

    XUV 3XO की शुरुआती कीमत 7.49 लाख रुपये है. वहीं, XUV300 की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये है.

Credit: Mahindra

क्या है अंतर

    महिंद्रा की अपडेटेड सबकॉम्पैक्ट SUV के डिजाइन में बड़ा बदलाव किया गया है.

Credit: Mahindra

सुविधाएं भी ज्यादा

    सनरूफ और एयरबैग्स में भी काफी अंतर है, जो आप आगे जानेंगे.

Credit: Mahindra

कीमत

    महिंद्रा XUV 3XO की शुरुआती कीमत 7.49 लाख रुपये है. वहीं, महिंद्रा XUV300 की कीमत 7.99 लाख रुपये है.

Credit: Mahindra

एयरबैग

    XUV 3XO में 6 एयरबैग्स (ड्राइवर, आगे की पैसेंजर सीट, 2 कर्टेन, ड्राइवर साइड, आगे की पैसेंजर साइड) और XUV 300 में 2 एयरबैग (ड्राइवर, पैसेंजर) हैं.

Credit: Mahindra

पैनोरमिक सनरूफ

    XUV 3XO में सेगमेंट का पहला ड्यूल-पैन पैनोरामिक सनरूफ दिया गया है. वहीं, XUV300 में सिंगल पैन यूनिट सनरूफ दिया गया है.

Credit: Mahindra

वायरलेस चार्जिंग

    महिंद्रा XUV 3XO में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है जो XUV300 में नहीं मिलेगा.

Credit: Mahindra

ADAS

    ट्रैफिक साइन रिक्गिशन सिस्टम एक एडवांस ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम है जो XUV 3XO में दिया गया है लेकिन XUV 300 में नहीं दिया गया है.

Credit: Mahindra
More Stories