लॉन्च से पहले जान लीजिए 'टाटा हैरियर ईवी' के बारे में ये 5 बातें
Garima Singh
2025/03/10 16:31:22 IST
टाटा हैरियर ईवी का शानदार इंटीरियर
टाटा हैरियर ईवी' के अंदर कदम रखते ही आप देखेंगे कि चीजें कमोबेश मानक कार के समान ही है. ये डुअल डिस्प्ले और चार-स्पोक स्टीयरिंग व्हील जैसे एलिमेंट्स के साथ आती है. साथ ही इसमें टाटा का लोगो देखने को मिलेगा. हैरियर ईवी का केबिन ग्रे और सफ़ेद कलर का है जो कार को प्रीमियम लुक देता है.
Credit: tata motersटाटा हैरियर ईवी में क्या है खास?
टाटा हैरियर ईवी में वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार तकनीक, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेशन के साथ पावर्ड फ्रंट सीटें, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और सबवूफर के साथ 10-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम इसके अल्वा और भी बहुत कुछ है.
Credit: tata motersटाटा हैरियर ईवी में पावरट्रेन ऑप्शन
टाटा हैरियर ईवी “Acti.ev” प्लेटफार्म पर आधारित है. जिसकी रेंज 500 किमी से अधिक है. इसमें मल्टी-लिंक रियर सस्पेंशन है.
Credit: tata motersटाटा हैरियर ईवी की कितनी होगी कीमत?
टाटा हैरियर ईवी की कीमत लगभग 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी. ये इसे महिंद्रा XEV 9e और BYD Atto 3 के साथ कॉम्पिटिशन में खड़ा करता है.
Credit: tata moters