जनवरी 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक कार
Reepu Kumari
2025/02/20 16:38:47 IST
टाटा मोटर्स
सूची में पहला इलेक्ट्रिक कार ब्रांड टाटा मोटर्स है, जिसकी जनवरी 2025 में 5,047 यूनिट बिक्री होगी. टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में कर्व ईवी, नेक्सन ईवी, पंच ईवी, टियागो ईवी और टिगोर ईवी बेचती है.
Credit: Pinterestमॉरिस गैरेज इंडिया
सूची में दूसरे स्थान पर एमजी मोटर इंडिया है, जिसकी जनवरी 2025 में 4,237 यूनिट बिक्री हुई है. एमजी भारतीय बाजार में कॉमेट, विंडसर और जेडएस ईवी इलेक्ट्रिक वाहन बेचती है.
Credit: Pinterestमहिंद्रा एंड महिंद्रा
सूची में तीसरा ब्रांड महिंद्रा एंड महिंद्रा है, जिसकी जनवरी 2025 में 688 यूनिट की बिक्री होगी. महिंद्रा वर्तमान में भारतीय बाजार में XUV 400 EV बेचती है, BE 6 और XEV 9e की डिलीवरी जल्द ही शुरू होगी.
Credit: Pinterestहुंडई मोटर इंडिया
सूची में अगला स्थान जनवरी 2025 में 321 यूनिट की बिक्री के साथ हुंडई मोटर इंडिया का है. हुंडई मोटर इंडिया वर्तमान में भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक और आयोनिक 5 ईवी बेचती है.
Credit: Pinterestबीवाईडी इंडिया
सूची में पांचवां ईवी ब्रांड BYD इंडिया है, जिसकी जनवरी 2025 में 313 यूनिट की बिक्री होगी. BYD इंडिया के पोर्टफोलियो में Atto 3, eMAX 7, Seal और Sealion 7 शामिल हैं.
Credit: Pinterestसिट्रोन इंडिया
सूची में छठा ईवी ब्रांड सिट्रोएन इंडिया है, जिसकी जनवरी 2025 में 269 यूनिट बिक्री होगी. कंपनी भारतीय बाजार में eC3 इलेक्ट्रिक हैचबैक बेचती है.
Credit: Pinterestबीएमडब्ल्यू इंडिया
सूची में अगला ब्रांड बीएमडब्ल्यू इंडिया है, जिसकी जनवरी 2025 में 181 यूनिट बिक्री होगी. बीएमडब्ल्यू इंडिया भारतीय बाजार में iX1, i4, i5, iX और i7 इलेक्ट्रिक कारें बेचती है.
Credit: Pinterestमर्सिडीज-बेंज इंडिया
इसके बाद मर्सिडीज-बेंज इंडिया है, जिसकी जनवरी 2025 में 95 यूनिट की बिक्री होगी. कंपनी भारतीय बाजार में EQA, EQB, EQE, EQS, EQS AMG, EQS SUV आदि बेचती है.
Credit: Pinterestकिआ इंडिया
सूची में अगला स्थान जनवरी 2025 में 47 यूनिट की बिक्री के साथ किआ इंडिया का है। किआ इंडिया भारतीय बाजार में EV6 और EV9 इलेक्ट्रिक एसयूवी बेचती है.
Credit: Pinterest