पांच इटालियन सुपर बाइक, कीमत ने चार पहिए को भी किया फेल


Reepu Kumari
2025/03/09 20:34:14 IST

डुकाटी पैनिगेल V4

    इतालवी निर्माता डुकाटी ने पैनिगेल वी4 नामक एक शक्तिशाली सुपरबाइक पेश की है, जिसमें 1,103cc, डेस्मोसेडिसी स्ट्रैडेल 90° V4, लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जिसमें काउंटर-रोटेटिंग क्रैंकशाफ्ट है जो 213 bhp की शक्ति और 120.9 Nm टॉर्क विकसित करता है.

Credit: Pinterest

डुकाटी पैनिगेल V4 -कीमत

    यह डुकाटी क्विक शिफ्ट और इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. इसे भारत में 29.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है.

Credit: Pinterest

डुकाटी डियावेल V4

    डुकाटी डियावेल वी4 एक और सक्षम बाइक है, जिसमें 1,158 सीसी, वी4 ग्रांटुरिस्मो, लिक्विड-कूल्ड इंजन है जिसमें काउंटर-रोटेटिंग क्रैंकशाफ्ट है जो 166 बीएचपी की शक्ति और 126 एनएम टॉर्क विकसित करता है.

Credit: Pinterest

डुकाटी डियावेल V4- कीमत

    बाइक को डुकाटी क्विक शिफ्ट गियरबॉक्स और इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ 6-स्पीड से जोड़ा गया है. इसकी कीमत 25.91 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

Credit: Pinterest

अप्रिलिया आरएस 660

    अप्रिलिया एक और इतालवी ब्रांड है जो भारत में बाइक्स उपलब्ध कराता है. अप्रिलिया RS 660 इसकी संभावित सुपरस्पोर्ट बाइक्स में से एक है. यह 659cc, अप्रिलिया फॉरवर्ड-फेसिंग पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड रेडिएटर इंजन से लैस है जो 98.5 bhp की पावर और 67 Nm टॉर्क विकसित करता है.

Credit: Pinterest

अप्रिलिया आरएस 660- कीमत

    यह अप्रिलिया क्विक शिफ्ट अप और डाउन सिस्टम के साथ 6-स्पीड से लैस है. इसकी मानक कीमत 17.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

Credit: Pinterest

डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4

    नई डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 में 1,158cc, डुकाटी V4 ग्रांटुरिस्मो, लिक्विड-कूल्ड इंजन है जिसमें काउंटर-रोटेटिंग क्रैंकशाफ्ट है जो 167 bhp की पावर और 124 Nm टॉर्क विकसित करता है.

Credit: Pinterest

डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4- कीमत

    इसे डुकाटी क्विक शिफ्ट के साथ 6-स्पीड और हाइड्रोलिक कंट्रोल सिस्टम के साथ मल्टी-प्लेट क्लच के साथ जोड़ा गया है. बाइक की कीमत 21.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

Credit: Pinterest

अप्रिलिया RSV4 फैक्ट्री 1100

    अप्रिलिया RSV4 फैक्ट्री 1100 अप्रिलिया द्वारा पेश की गई एक और प्रमुख बाइक है. इसमें 1,099cc, अप्रिलिया, 4-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, DOHC इंजन है जो 213.8 bhp की पावर और 125 Nm टॉर्क पैदा करता है.

Credit: Pinterest

अप्रिलिया RSV4 फैक्ट्री 1100-कीमत

    बाइक में अप्रिलिया क्विक शिफ्ट इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम और मल्टी प्लेट वेट क्लच के साथ एक्सट्रैक्टेबल 6-स्पीड है. इसकी कीमत 31.26 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

Credit: Pinterest
More Stories