ठंड में कब-कब बदलना चाहिए इंजन ऑयल?
Reepu Kumari
2024/12/03 21:48:02 IST
ठंड में इंजन ऑयल बदलना क्यों ज़रूरी है?
ठंड का मौसम आपकी गाड़ी के इंजन पर भारी पड़ सकता है. सही समय पर इंजन ऑयल न बदलने से इंजन खराब हो सकता है.
Credit: Pinterestक्या होता है इंजन ऑयल का काम?
इंजन ऑयल घर्षण को कम करता है, इंजन के हिस्सों को साफ रखता है और ठंडे मौसम में सुचारू संचालन सुनिश्चित करता है.
Credit: Pinterestठंड में ऑयल पर असर
ठंड में इंजन ऑयल मोटा हो जाता है, जिससे इंजन स्टार्ट करने में दिक्कत हो सकती है और इसकी कार्यक्षमता पर असर पड़ता है.
Credit: Pinterestठंड से पहले ऑयल चेक करना है जरूरी
अगर ऑयल गाढ़ा हो गया है या रंग बदल गया है, तो उसे तुरंत बदलवा लें.
Credit: Pinterestठंड में सही ग्रेड का ऑयल चुनें
W-ग्रेड (विंटर-ग्रेड) ऑयल ठंड में बेहतर परफॉर्म करता है. अपने वाहन के लिए सही ग्रेड का ऑयल चुनें.
Credit: Pinterestओडोमीटर और मौसम पर निर्भर
हर 5,000-7,000 किलोमीटर पर या हर 6 महीने में ऑयल बदलें, खासतौर पर ठंड से पहले.
Credit: Pinterestसर्दियों में इंजन की देखभाल के टिप्स
बैटरी चेक करें. इंजन ऑयल और फिल्टर बदलें. फ्यूल लाइन को क्लॉग होने से बचाएं
Credit: Pinterestसही ऑयल का चुनाव कैसे करें?
वाहन निर्माता द्वारा सुझाए गए ऑयल का ही उपयोग करें और एक्सपायरी डेट चेक करें.
Credit: Pinterestइंजन ऑयल बदलने के फायदे
सही समय पर इंजन ऑयल बदलने से इंजन बेहतर परफॉर्म करता है और उसका जीवनकाल बढ़ता है.
Credit: Pinterest