इरफान खान बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक थे. उन्होंने अपनी फिल्मों में सबसे बहुमुखी भूमिकाएँ निभाईं.
Credit: Pinterest
इरफान खान ने आज के दिन कहा दुनिया को अल्विदा
आज के दिन यानि 29 अप्रैल 2020 को ही भारत ने सबसे शानदार अभिनेताओं में से एक को खो दिया है.
Credit: Pinterest
बॉलिवुड से लेकर हॉलीवुड तक
वो बॉलिवुड तक ही सीमित नहीं थे, बल्कि उन्होंने कुछ हॉलीवुड फ़िल्में भी कीं. जिन्होंने किसी भी समय दर्शकों को प्रभावित करने में विफल नहीं रहीं!
Credit: Pinterest
उनकी बेस्ट फिल्में और कारें
इरफान खान की कुछ शानदार फिल्मों और उनमें उनके द्वारा चलाई गई कार साथ-साथ उनकी फेवरेट कार कौन सी थी इसके बारे में हम यहां आपको जानकारी दे रहे हैं.
Credit: Pinterest
पीकू – 2011 टोयोटा इनोवा
इरफ़ान खान, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की इस स्टार्टर फ़िल्म में इरफ़ान एक कैब मालिक की भूमिका में दिखें. टोयोटा इनोवा का इस फिल्म में इस्तेमाल हुआ है. टोयोटा इनोवा वर्तमान में भारतीय बाज़ार में इनोवा क्रिस्टा के नाम से मौजूद है.
Credit: Pinterest
गुंडे – महिंद्रा सीजे 3बी
इस फिल्म में रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, प्रियंका चोपड़ा और इरफान खान मुख्य भूमिका में थे. CJ 3B इन्स स्टाइल में गाड़ी चलाई!
Credit: Pinterest
जुरासिक वर्ल्ड – मर्सिडीज बेंज जी 550
इरफान खान ने हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म जुरासिक वर्ल्ड में साइमन मसरानी की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में मसरानी ने मर्सिडीज बेंज जी 550 चलाई थी.
Credit: Pinterest
कारवां - टाटा नैनो और टाटा विंगर
इस हल्की-फुल्की कॉमेडी में इरफान खान ने शौकत खान की भूमिका निभाई थी. विंगर टाटा द्वारा निर्मित एक हल्की वाणिज्यिक वैन थी, लेकिन कुछ समय पहले इसे बंद कर दिया गया था.
Credit: Pinterest
मर्सिडीज एस-क्लास
पर्सनल लाइफ में भी इरफ़ान के पास मर्सिडीज़ एस-क्लास थी. दावा किया जाता है कि ये उनकी पसंदीदा कारों में से एक थी. अपनी लग्जरी के लिए मशहूर यह कार जर्मन इंजीनियरिंग का बेहतरीन नमूना है! इरफ़ान खान के पास यह कार देखकर हम यह कह सकते हैं कि कारों के मामले में उनकी पसंद अच्छी थी.