भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली 9 दमदार मोटरसाइकिलें, पूरी लिस्ट
Reepu Kumari
2025/02/06 17:15:45 IST
1. हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus)
हीरो स्प्लेंडर प्लस भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों में से एक है. यह अपनी शानदार माइलेज, कम मेंटेनेंस लागत और विश्वसनीयता के लिए जानी जाती है. इसमें 97.2cc इंजन है जो 8.02bhp की पावर जनरेट करता है.
Credit: Pinterest2. हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe)
हीरो एचएफ डीलक्स कम बजट में एक बेहतरीन विकल्प है. 97.2cc इंजन और शानदार माइलेज इसे ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में पसंदीदा बनाता है.
Credit: Pinterest3. होंडा शाइन (Honda Shine)
125cc सेगमेंट में होंडा शाइन बेहद लोकप्रिय बाइक है. इसका इंजन 10.7bhp की पावर देता है और यह अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस और कंफर्ट के लिए जानी जाती है.
Credit: Pinterest4. बजाज पल्सर 150 (Bajaj Pulsar 150)
बजाज पल्सर 150 भारत की सबसे लोकप्रिय स्पोर्टी कम्यूटर बाइक में से एक है. इसका 149.5cc इंजन 14bhp की पावर और 13.4Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
Credit: Pinterest5. टीवीएस अपाचे RTR 160 (TVS Apache RTR 160)
टीवीएस अपाचे RTR 160 को स्पोर्टी डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है. 159.7cc इंजन 15.3bhp की पावर और 13.9Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
Credit: Pinterest6. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350)
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 अपने दमदार इंजन और रेट्रो लुक के कारण बेहद पसंद की जाती है. इसका 349cc इंजन 20.2bhp की पावर देता है.
Credit: Pinterest7. बजाज प्लेटिना 100 (Bajaj Platina 100)
बजाज प्लेटिना 100 कम कीमत में शानदार माइलेज देने वाली बाइक है. यह 102cc इंजन के साथ आती है जो 7.9bhp की पावर जनरेट करता है.
Credit: Pinterest8. यामाहा FZ-S V3 (Yamaha FZ-S V3)
यामाहा FZ-S V3 एक स्पोर्टी और स्टाइलिश बाइक है जिसमें 149cc का इंजन है. यह अपने शानदार लुक और बेहतरीन राइडिंग अनुभव के लिए जानी जाती है.
Credit: Pinterestहोंडा एक्टिवा (Honda Activa) - स्कूटर लेकिन सबसे ज्यादा बिकने वाला
9. होंडा एक्टिवा (Honda Activa) - स्कूटर लेकिन सबसे ज्यादा बिकने वाला
हालांकि यह एक स्कूटर है, लेकिन होंडा एक्टिवा की बिक्री इसे इस सूची में शामिल करने के लिए मजबूर कर देती है. 109.51cc इंजन और शानदार माइलेज इसे भारत का बेस्टसेलिंग टू-व्हीलर बनाता है.
Credit: Pinterest