5 आने वाली कॉम्पैक्ट कारें जिनके लिए आपको करना होगा इंतजार
Reepu Kumari
2025/03/28 18:27:40 IST
निसान कॉम्पैक्ट MPV
निसान ने हाल ही में भारत के लिए एक कॉम्पैक्ट MPV का टीज़र जारी किया है. निसान MPV के बारे में अभी ज़्यादा जानकारी नहीं है.
Credit: Pinterestनिसान कॉम्पैक्ट MPV लॉन्च डेट
हालांकि, यह CMFA प्लैटफ़ॉर्म पर आधारित होगी और इस साल के अंत में लॉन्च होने की उम्मीद है.
Credit: Pinterestमारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स हाइब्रिड
2025 फ्रॉन्क्स हाइब्रिड को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. इसमें हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.2L Z12E पेट्रोल इंजन मिलेगा.
Credit: Pinterestमारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स हाइब्रिड डिजाइन
नई फ्रॉन्क्स में कुछ डिज़ाइन बदलाव किए गए हैं और उम्मीद है कि इसे 2025 के मध्य तक लॉन्च किया जाएगा.
Credit: Pinterestरेनॉल्ट किगर फेसलिफ्ट
2025 रेनॉल्ट किगर फेसलिफ्ट में मौजूदा इंजन विकल्प, 1.0L NA पेट्रोल और 1.0L टर्बो पेट्रोल यूनिट बरकरार रहने की संभावना है.
Credit: Pinterest रेनॉल्ट किगर फेसलिफ्ट डिजाइन
पहले देखे गए टेस्ट म्यूल से पता चलता है कि इसमें कुछ डिजाइन बदलाव किए गए हैं.
Credit: Pinterestटाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट
2025 टाटा अल्ट्रोज़ के इंटीरियर के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. हालांकि, पहले देखे गए टेस्ट म्यूल से हमें बड़े इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ इंटीरियर की झलक मिलती है.
Credit: Pinterestटाटा अल्ट्रोज़ फेसलिफ्ट इंजन
उम्मीद है कि 2025 टाटा अल्ट्रोज़ फेसलिफ्ट में वही इंजन विकल्प मौजूद रहेंगे.
Credit: Pinterest2025 हुंडई वेन्यू
हुंडई 2025 वेन्यू को त्यौहारी सीज़न में लॉन्च करने के लिए तैयार है, जिसमें बाहरी हिस्से में कुछ डिजाइन बदलाव और एक नया केबिन होगा. इसमें संभवतः मौजूदा पावरट्रेन विकल्प बरकरार रहेंगे और इसमें लेवल 2 ADAS जैसे कुछ उन्नत सुरक्षा फ़ीचर जोड़े जाने की उम्मीद है.