सीट है या मक्खन, 7 लाख रुपये से भी कम दाम है इन 5 क्रूजर बाइक की
Reepu Kumari
2025/03/28 20:02:23 IST
बीएसए गोल्डस्टार 650
बीएसए गोल्डस्टार 650 में 652 सीसी, फोर वॉल्व डीओएचसी, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन है जो 45 बीएचपी और 55 एनएम का पीक पावर और टॉर्क आउटपुट देने में सक्षम है.
Credit: Pinterestबीएसए गोल्डस्टार 650 कीमत
इसमें 782 मिमी की सीट की ऊंचाई है. गोल्डस्टार 650 की कीमत 2.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है,
Credit: Pinterestकावासाकी एलिमिनेटर
कावासाकी एलिमिनेटर में 451cc, पैरेलल ट्विन इंजन लगा है जो 49bhp और 38Nm का अधिकतम पावर और टॉर्क आउटपुट देता है.
Credit: Pinterestकावासाकी एलिमिनेटर कीमत
इसकी सीट की ऊंचाई 735 mm है और इसकी कीमत 5.62 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
Credit: Pinterestकीवे V302C
कीवे V302C में 298cc, ट्विन-सिलिंडर, पैरेलल ट्विन इंजन लगा है जो 29.5 bhp और 26.5 Nm का अधिकतम पावर और टॉर्क आउटपुट देने में सक्षम है.
Credit: Pinterestकीवे V302C कीमत
इसमें 690mm की सीट की ऊंचाई है. V302C की कीमत 4.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
Credit: Pinterestरॉयल एनफील्ड सुपर मेट्योर 650
रॉयल एनफील्ड सुपर मेट्योर 650 में 648 सीसी, पैरेलल ट्विन एयर-कूल्ड इंजन है जो 46.2 बीएचपी और 52 एनएम का पावर और टॉर्क आउटपुट देता है.
Credit: Pinterestरॉयल एनफील्ड सुपर मेट्योर 650 कीमत
इसकी सीट की ऊंचाई 740 मिमी है और इसकी शुरुआती कीमत 3.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
Credit: Pinterestबेनेली 502C
बेनेली 502C की कीमत 5.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसकी सीट की ऊंचाई 750 मिमी है.
Credit: Pinterestबेनेली 502C कीमत
502C में 500cc पैरेलल ट्विन इंजन लगा है जो क्रमश 46.8 bhp और 46 Nm का अधिकतम पावर और टॉर्क आउटपुट देता है.
Credit: Pinterest