मरते वक्त दुर्योधन ने श्री कृष्ण को क्यों दिखाई थीं 3 उंगलियां
Sagar Bhardwaj
2023/12/09 07:56:39 IST
श्री कृष्ण को दिखाई थीं 3 उंगलियां
मरते वक्त दुर्योधन ने श्री कृष्ण को 3 उंगलियां दिखाई थीं, इस पर भगवान ने उससे इसका तात्पर्य पूछा था.
दुर्योधन का जवाब
तब दुर्योधन ने जवाब दिया था कि कुरुक्षेत्र की रणभूमि में उसने सिर्फ तीन गलतियां की थीं.
तो जीत जाता युद्ध
उसका कहना था कि अगर वो ये तीन गलतियां ना करता तो युद्ध जीत जाता.
पहली गलती
दुर्योधन ने कहा कि कृष्ण को ना चुनकर उनकी सेना को चुनना उसकी पहली गलती थी.
दूसरी गलती
दुर्योधन ने अपनी दूसरी गलती बताते हुए कहा कि वह अपनी माता गांधारी के बार-बार कहने के बाद भी नग्न अवस्था में उनके सामने नहीं जा पाया.
गांधारी को मिला था ये वरदान
दरअसल, गांधारी को वरदान था कि वह अपनी आंखों से पहली बार पट्टी हटाकर जिसे भी देखेंगी उसका पूरा शरीर वज्र की तरह मजबूत हो जाएगा.
तीसरी गलती
दुर्योधन ने अपनी तीसरी गलती बताते हुए कहा कि मैं युद्ध में सबसे अंत में लड़ने गया था. अगर मैं पहले चला जाता तो कई बातों को समझ पाता.