Makar Sankranti 2024: आखिर किस दिन है मकर संक्रांति, 14 या 15 जनवरी
Gyanendra Tiwari
2024/01/07 07:25:09 IST
मकर संक्रांति
साल 2024 में मकर संक्रांति कब है? इसे लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल है. कुछ कह रहे हैं 14 को तो कुछ लोग कह रहे हैं 15 जनवरी को है.
मकर राशि में सूर्य देव
दरअसल, मकर संक्रांति का त्योहार पौष महीने में तब मनाया जाता है जब सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करते हैं.
सूर्य भगवान
मकर संक्रांति के दिन सूर्य भगवान की विशेष प्रकार से पूजा-अर्चना की जाती है.
सूर्य देव की उपासना
मकर संक्रांति हिंदू धर्म के बड़े पर्व में से एक है. इस दिन लोग सुबह-सुबह उठकर स्नान ध्यान करके सूर्य देव की उपासना करते हैं.
सूर्य देव का मकर में प्रवेश
ज्योतिषियों की मानें तो इस साल सूर्य देव 15 जनवरी की देर रात 2 बजकर 43 मिनट पर धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे.
15 जनवरी को मकर संक्रांति
यानि मकर संक्रांति इस बार 15 जनवरी को मनाई जाएगी. क्योंकि इसी दिन सूर्य देव, मकर राशि में प्रवेश करेंगे.
खिचड़ी का त्योहार
मकर संक्रांति के त्योहार को उत्तर भारत के कुछ राज्यों में खिचड़ी का त्योहार भी बोला जाता है. इस दिन खिचड़ी का दान किया जाता है. यानी चावल और दाल का दान.
पतंग
मकर संक्रांति के दिन पतंग भी उड़ाई जाती है. अधिकतर लोग इसे पतंग उडा़ने वाला त्योहार भी कहते हैं.
नोट
यहां बताई गई बातें सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. हम किसी जानकारी के सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते. किसी भई जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.