ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा पर राशि के अनुसार करें इन चीजों का दान


India Daily Live
2024/06/20 18:58:13 IST

मेष राशि

    लाल रंग के कपड़े में मसूर की दाल, मूंगफली आदि का दान करें.

Credit: freepik

वृषभ राशि

    ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा के दिन मिश्री, चीनी और मक्खन का दान करें.

Credit: freepik

मिथुन राशि

    गौमाता के चारे के लिए गौशाला में धन का दान करें.

Credit: freepik

कर्क राशि

    दूध, दही, चावल व चीनी आदि का दान करें.

Credit: freepik

सिंह राशि

    भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए गेहूं और गुड़ का दान करें.

Credit: freepik

कन्या राशि

    ज्येष्ठ पूर्णिमा पर मौसमी फल और सब्जी का दान करें.

Credit: freepik

तुला राशि

    ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा पर सफेद वस्त्रों का दान करें.

Credit: freepik

वृश्चिक राशि

    राहगीरों को शर्बत पिलाएं.

Credit: freepik

धनु राशि

    ज्येष्ठ पूर्णिमा पर केसर मिश्रित दूध गरीबों में बांटें.

Credit: freepik

मकर राशि

    ज्येष्ठ पूर्णिमा पर छाता, चमड़े के चप्पल और जूते का दान आपके लिए शुभ रहेगा.

Credit: freepik

कुंभ राशि

    ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा पर उड़द की दाल, काले तिल और काले रंग के कपड़ों का दान करें.

Credit: freepik

मीन राशि

    ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा पर पीली वस्तुएं, किताब और शहद आदि चीजों का दान करें. इससे आपको लाभ मिलेगा.

Credit: freepik
More Stories