वैशाख अमावस्या आज, राशि के अनुसार करें ये दान, बनेंगे आपके सभी बिगड़े काम
India Daily Live
2024/05/08 01:31:57 IST
मेष राशि
मेष राशि वालों को केसर, लाल वस्त्र, तांबे के बर्तन, सोना आदि दान करना चाहिए.
Credit: freepikवृषभ राशि
आज नहाने के बाद स्नान के बाद चावल, सफेद वस्त्र, चांदी, घी, इत्र आदि चीजों का दान करें.
Credit: freepikमिथुन राशि
आप हरे कपड़े, हरे फल, कांसे के बर्तन, गाय को हरा चारा आदि का दान कर सकते हैं.
Credit: freepikकर्क राशि
कर्क राशि वालों के आज के दिन दूध, शक्कर, चावल, मोती, सफेद कपड़ा, घी आदि चीजों का दान करना चाहिए.
Credit: freepikसिंह राशि
सिंह राशि वाले आज लाल या नारंगी कपड़े, केसर, लाल चंदन, तांबे के बर्तन, सोना, मूंगा आदि का दान करें.
Credit: freepikकन्या राशि
कन्या राशि वालों को हरे फल, कपड़े, हरे चारे का दान करना चाहिए.
Credit: freepikतुला राशि
तुला राशि वालों को सफेद वस्त्र, चावल, घी व इत्र का दान वैशाख अमावस्या पर करना चाहिए.
Credit: freepikवृश्चिक राशि
आज के लिए लाल कपड़े, तांबे के बर्तन, केसर, सोना आदि दान करें.
Credit: freepikधनु राशि
धनु राशि वालों को हल्दी, पीले कपड़े, पीतल के बर्तन, सोना, किताब आदि का दान करना चाहिए.
Credit: freepikमकर राशि
मकर राशि वालों को आज के दिन सरसों का तेल, काला तिल, कंबल, लोहा, स्टील के बर्तन आदि का दान करना चाहिए.
Credit: freepikकुंभ राशि
इस राशि वालों को नीला कपड़ा, लोहा आदि का दान करना चाहिए.
Credit: freepikमीन राशि
आप आज के दिन पीले रंग की वस्तुओं का दान करें.
Credit: freepik