गंगा दशहरा पर राशि के अनुसार कर लें ये काम, मिलेगी धन-दौलत और मान-सम्मान


India Daily Live
2024/06/15 21:01:40 IST

मेष राशि

    मेष राशि वालों को गंगा दशहरा के दिन तिल और कपड़ों का दान करना चाहिए. इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

Credit: freepik

वृषभ राशि

    गंगा दशहरा के दिन असहाय लोगों को भोजन और धन का दान करें.

Credit: freepik

मिथुन राशि

    आज गरीब और जरूरतमंद लोगों को पानी का दान करें. आप प्याऊ भी लगवा सकते हैं.

Credit: freepik

कर्क राशि

    आज के दिन पीले फल गरीबों और असहायों को दान करें.

Credit: freepik

सिंह राशि

    गरीब और जरूरतमंदों को तांबे के बर्तन में अनाज या फिर कोई फल दान करना चाहिए.

Credit: freepik

कन्या राशि

    गरीब और असहाय लोगों को मिठाई और शर्बत का दान करें

Credit: freepik

तुला राशि

    गंगा दशहरा के दिन गरीबों को सात प्रकार के अनाजों का दान करें.

Credit: freepik

वृश्चिक राशि

    गरीबों को मौसमी फलों का दान करें.

Credit: freepik

धनु राशि

    गरीब और असहाय लोगों को काले तिल का दान करना चाहिए.

Credit: freepik

मकर राशि

    गंगा दशहरा के दिन मिट्टी के बर्तन दान करें.

Credit: freepik

कुंभ राशि

    कोई भी खाने का सामान गरीबों और जरूरतमंदों को दान कर सकते हैं.

Credit: freepik

मीन राशि

    आज के दिन गरीबों को पानी पिलाएं. जल का दान आपके लिए अच्छा रहेगा.

Credit: freepik
More Stories