निर्जला एकादशी पर राशि के अनुसार करें इन चीजों का दान, बनने लगेंगे बिगड़े हुए काम
India Daily Live
2024/06/17 20:14:50 IST
मेष राशि
इस दिन सात तरह के अनाज, जिसमें गेहूं, जौ, तिल, चावल, कंगनी, उड़द और मूंग का दान करें.
Credit: freepikवृषभ राशि
आज के दिन सफेद वस्त्र, अन्न या चीनी, दूध,दही का दान करें.
Credit: freepikमिथुन राशि
निर्जला एकादशी के दिन हरे रंग के फल, सब्जियां या वस्त्रों का दान कर सकते हैं.
Credit: freepikकर्क राशि
निर्जला एकादशी पर जल या जल से भरे पात्र का दान दें.
Credit: freepikसिंह राशि
सिंह राशि वालों को लाल रंग की चीजें जैसे मसूर की दाल, वस्त्र आदि का दान करना चाहिए.
Credit: freepikकन्या राशि
गरीब और जरूरतमंदों को भोजन कराएं.
Credit: freepikतुला राशि
मीठे फल और शर्बत आदि का दान करें.
Credit: freepikवृश्चिक राशि
इस दिन तरबूज का दान करें.
Credit: freepikधनु राशि
केसर युक्त दूध का दान करें.
Credit: freepikमकर राशि
आज के दिन पौधे लगाएं और सरसों के तेल, तिल, काली उड़द का दान कर सकते हैं. आज के दिन पौधे लगाएं और सरसों के तेल, तिल, काली उड़द का दान कर सकते हैं.
Credit: freepikकुंभ राशि
काली रंग की वस्तुओं का दान करें. इसके साथ ही जल का भी दान आप कर सकते हैं.
Credit: freepikमीन राशि
आज के दिन केला, आम, तरबूज आदि फलों का दान करें.
Credit: freepik