आपकी तकदीर बदल देंगे सुबह के ये 8 काम
India Daily Live
2024/07/04 13:05:24 IST
सुबह-सुबह करने चाहिए ये काम
ज्योतिष के अनुसार अगर आप सुबह-सुबह कुछ उपायों को करते हैं तो इससे आपकी किस्मत चमक जाती है.
Credit: pexelsअपनी हथेलियों के करें दर्शन
आप रोज सुबह उठकर कुछ देर के लिए अपनी हथेली को देखें और फिर तीन बार अपने चेहरे पर फेर लें.
Credit: freepikपहली रोटी गाय को खिलाएं
घर में बनने वाली पहली रोटी आप गाय के लिए निकालें.
Credit: pexelsचीटियों को डालें आटा
प्रतिदिन चीटियों को शक्कर मिला हुआ आटा डालें. इससे आपकी किस्मत चमक जाएगी.
Credit: pexelsभगवान को फूल करें अर्पित
प्रतिदिन सुबह-सुबह भगवानों को ताजे फूल अर्पित करें. फूल को नहाने के बाद ही तोड़ें.
Credit: pexelsकरें झाड़ू-पोंछा
घर पर सुबह झाड़ू-पोंछा करना चाहिए. इससे लक्ष्मी देवी प्रसन्न होती हैं.
Credit: pexelsमछलियों को आटे की गोलिया डालें
मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं. इससे आपकी सभी परेशानियां दूर होती हैं.
Credit: pexelsमाता-पिता का लें आशीर्वाद
रोज सुबह उठकर अपने माता-पिता का आशीर्वाद लें. इससे कुंडली के ग्रह आपके अनुकूल हो जाते हैं.
Credit: pexelsपीपल पर चढ़ाएं जल
प्रतिदिन पीपल के पेड़ पर एक लोटा जल अर्पित करें.
Credit: freepik