आषाढ़ माह का पहला प्रदोष आज, राशि के अनुसार करें ये काम


India Daily Live
2024/07/03 11:43:29 IST

मेष राशि

    मेष राशि वालों को जल में लाल चंदन मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए.

Credit: freepik

वृषभ राशि

    भगवान शिव का दूध से अभिषेक करें और उनको जनेऊ अर्पित करें.

Credit: freepik

मिथुन राशि

    आज के दिन दूर्वा और बेलपत्र शिवलिंग पर अर्पित करें.

Credit: freepik

कर्क राशि

    कर्क राशि वाले भगवान शिव को अबीर अर्पित करें.

Credit: freepik

सिंह राशि

    इस राशि वालों को गुड़ का भाोग भगवान शिव को लगाना चाहिए.

Credit: freepik

कन्या राशि

    गन्ने के रस से भगवान शिव का अभिषेक करें.

Credit: freepik

तुला राशि

    ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करें. भगवान शिव को दही, शहद, गंगाजल अर्पित करें.

Credit: freepik

वृश्चिक राशि

    वृश्चिक राशि वालों प्रदोष काल में माता पार्वती और और शिवलिंग पर लाल धागा 7 बार लपेटना चाहिए.

Credit: freepik

धनु राशि

    केसर मिश्रित जल से भगवान शिव का अभिषेक करें.

Credit: freepik

मकर राशि

    शिवलिंग पर नीले रंग के फूल और उड़द के दाल की मिठाई अर्पित करें.

Credit: freepik

कुंभ राशि

    शिवलिंग पर शमी पत्र, बेलपत्र और भांग अर्पित करें.

Credit: freepik

मीन राशि

    ओम नमः शिवाय गुरु देवाय नमः मंत्र का जाप करें.

Credit: freepik
More Stories