शनि जयंती आज, राशि के अनुसार कर लें ये उपाय


India Daily Live
2024/06/06 11:41:09 IST

मेष राशि

    आज के दिन सरसों के तेल और काले तिल का दान करना चाहिए.

Credit: freepik

वृषभ राशि

    शनि मंदिर में जाकर शनि चालीसा का पाठ करें और काले कंबल का दान करें.

Credit: freepik

मिथुन राशि

    आज आपको काले वस्त्रों का दान करना चाहिए.

Credit: freepik

कर्क राशि

    शनिदेव की कृपा पाने के लिए आज उड़द की दाल, तेल और तिल का दान करें.

Credit: freepik

सिंह राशि

    आज ‘ॐ वरेण्याय नमः’ मंत्र का जाप करें.

Credit: freepik

कन्या राशि

    छाता और जूतों का दान करें शुभ रहेगा.

Credit: freepik

तुला राशि

    सरसों के तेल के साथ काले वस्त्र और छाते का दान करें.

Credit: freepik

वृश्चिक राशि

    लोहे की चीजों का दान करें.

Credit: freepik

धनु राशि

    शनि जयंती के दिन ‘ऊँ प्रां प्रीं प्रौं सः शनये नमः’ का जाप करें.

Credit: freepik

मकर राशि

    आज के दिन पशु-पक्षियों को खाना खिलाएं व पानी भी पिलाएं. इसके साथ ही गौशाला में भी सेवा करें.

Credit: freepik

कुंभ राशि

    कुष्ठ रोगियों की सेवा करें.

Credit: freepik

मीन राशि

    सरसों के तेल, घी और तिल का दान करें.

Credit: freepik
More Stories