ज्येष्ठ माह के बड़े मंगलवार को राशि के अनुसार करें ये उपाय, दूर होंगी आपकी सारी समस्याएं


India Daily Live
2024/05/28 10:47:28 IST

मेष राशि

    इस राशि वालों को मंगलवार के दिन 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए.

Credit: freepik

वृषभ राशि

    आज के दिन प्रभु को बेसन के लड्डुओं का भोग लगाएं.

Credit: freepik

मिथुन राशि

    हनुमान चालीसा का पाठ करें और उन्हें भोग अर्पित करें.

Credit: freepik

कर्क राशि

    बड़े मंगलवार को गुलाब की माला हनुमान जी को अर्पित करें.

Credit: freepik

सिंह राशि

    जीवन के कष्टों से मुक्ति पाने के लिए श्रीरामरक्षा स्त्रोत का पाठ करें.

Credit: freepik

कन्या राशि

    आज के दिन हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें.

Credit: freepik

तुला राशि

    तुला राशि के लोग बड़े मंगलवार को हनुमान मंदिर में घी का दीपक जलाएं.

Credit: freepik

वृश्चिक राशि

    इस दिन सुंदरकांड का पाठ करें.

Credit: freepik

धनु राशि

    आज के दिन हनुमान जी को बूंदी के लड्डुओं का भोग लगाएं.

Credit: freepik

मकर राशि

    आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए हनुमान जी को चोला अर्पित करें.

Credit: freepik

कुंभ राशि

    11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें.

Credit: freepik

मीन राशि

    बंदरों को केला खिलाएं.

Credit: freepik
More Stories