गुरु पूर्णिमा आज, राशि के अनुसार करें इन चीजों का दान


India Daily Live
2024/07/21 11:31:21 IST

मेष राशि

    आज के दिन गुरु को लाल रंग के कपड़े और मिठाई का दान करना चाहिए.

Credit: freepik

वृषभ राशि

    आज के दिन गुरु को मक्खन, मिश्री, सफेद रंग के कपड़े और मिठाई का दान करें.

Credit: freepik

मिथुन राशि

    मिथुन राशि वालों को गुरु पूर्णिमा के दिन हरे रंग के कपड़े और मूंग दाल का दान करना चाहिए.

Credit: freepik

कर्क राशि

    इस राशि वालों को गुरु पूर्णिमा के दिन सफेद वस्तुओं का दान करना चाहिए.

Credit: freepik

सिंह राशि

    आज के दिन गुरु को पीतांबर और बूंदी के लड्डू का दान करें.

Credit: freepik

कन्या राशि

    गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु को भोजन कराएं और दक्षिणा दें.

Credit: freepik

तुला राशि

    तुला राशि वालें आज गुरु सफेद रंग के वस्त्र और चावल का दान करें.

Credit: freepik

वृश्चिक राशि

    गुरु को लाल रंग के फूलों की माला पहनाएं और उनका सम्मान करें.

Credit: freepik

धनु राशि

    गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु को लाल रंग की मिठाई और गेरुआ रंग का वस्त्र दान में दें.

Credit: freepik

मकर राशि

    इस राशि वालों को गुरु पूर्णिमा के दिन काले रंग के कंबल और काली उड़द की दाल गुरु को देनी चाहिए.

Credit: freepik

कुंभ राशि

    गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु को काले तिल और काले रंग के वस्त्रों का दान करें.

Credit: freepik

मीन राशि

    गुरु को हल्दी, बेसन, पीले रंग के कपड़े, चना दाल दें.

Credit: freepik
More Stories