अपरा एकादशी आज, राशि के अनुसार करें ये कार्य
India Daily Live
2024/06/02 11:05:54 IST
मेष राशि
आज के दिन भगवान विष्णु का गंगाजल से अभिषेक करें और उनको पीला चंदन लगाएं.
Credit: freepikवृषभ राशि
भगवान विष्णु का आशीर्वाद पाने के लिए ओम नमो नारायणाय नमः का जाप करें.
Credit: freepikमिथुन राशि
मिथुन राशि के लोग अपरा एकादशी के दिन भगवान विष्णु को बेसन के लड्डुओं का भोग लगाएं.
Credit: freepikकर्क राशि
भगवान विष्णु को पीले फूल चढ़ाएं.
Credit: freepikसिंह राशि
भगवान विष्णु को गुड़ का भोग लगाएं और पंचामृत से उनका अभिषेक करें.
Credit: freepikकन्या राशि
कन्या राशि वाले भगवान विष्णु को पीला चंदन लगाएं.
Credit: freepikतुला राशि
भगवान विष्णु का कच्चे दूध और गंगाजल से अभिषेक करें.
Credit: freepikवृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के लोग दही औऱ शहद से भगवान विष्णु का अभिषेक करना चाहिए. इसके साथ ही ओम नमः भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करें.
Credit: freepikधनु राशि
इस राशि वालों को विष्णु जी को पीले फूल और कपड़े अर्पित करने चाहिए.
Credit: freepikमकर राशि
भगवान विष्णु का आशीर्वाद पाने के लिए इस दिन विष्णु चालीसा का पाठ करें.
Credit: freepikकुंभ राशि
इस राशि वालों को भगवान विष्णु को गुड़ और चने की दाल को भोग लगाना चाहिए. इसके साथ ही उनको हल्दी की गांठ भी अर्पित करें.
Credit: freepikमीन राशि
भगवान विष्णु का आशीर्वाद पाने के लिए ओम विष्णवे नमः का जाप करें.
Credit: freepik