भौम प्रदोष के दिन राशि के अनुसार करें ये काम, लाइफ में नहीं होना पड़ेगा परेशान
Mohit Tiwari
2024/01/23 07:04:23 IST
मेष राशि
सुंदरकांड का पाठ करें और नैवेद्य के रूप में भगवान हनुमान को हलवा-पूरी चढ़ाएं.
वृषभ राशि
भौम प्रदोष पर शिवजी को लाल मसूर की दाल अर्पित करने से कर्ज मुक्ति शीघ्र होती है.
मिथुन राशि
भौम प्रदोष पर तांबे के मंगल यंत्र की पूजा करें. इसके साथ ही ऋणमोचन मंगल स्तोत्र का पाठ करें.
कर्क राशि
उड़द से बनी मिठाई, लड्डू या इमरती हनुमानजी को अर्पित करें.
सिंह राशि
भौम प्रदोष पर मंगल की शांति के लिए मां काली की उपासना करें.
कन्या राशि
हनुमान जी के समक्ष चमेली का तेल का दीपक प्रज्ज्वलित करें.
तुला राशि
भौम प्रदोष व्रत पर भाग्योदय के लिए काले चने और मसूर का दान करें.
वृश्चिक राशि
आज भौम प्रदोष व्रत पर हनुमान मंदिर में लाल तिकोनी ध्वजा अर्पित करें.
धनु राशि
ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करें.
मकर राशि
हनुमान जी को बूंदी के लड्डूओं का भोग लगाएं व आज राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें.
कुंभ राशि
आज भौम प्रदोष के दिन शिव पूजा मुहूर्त में भगवान भोलेनाथ की आराधना करें. इसके बाद तीन मुखी रुद्राक्ष की पूजा करें और उसे गले में धारण करें.
मीन राशि
ओम क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः का जाप करें.