वट सावित्री व्रत में सुहागिनें भूलकर भी न करें ये काम, जानें पूजा विधि


Antima Pal
2025/04/12 18:44:11 IST

वट सावित्री व्रत एक प्रमुख त्योहार

    हिंदू धर्म में वट सावित्री व्रत एक प्रमुख त्योहार है.

Credit: social media

पति के लिए रखती हैं व्रत

    इस व्रत को शनि जयंती के नाम से भी जाना जाता है.

Credit: social media

लंबी उम्र की करती हैं कामना

    इस व्रत को महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं.

Credit: social media

अश्र्वपति की पुत्री सावित्री ने रखा था पहला व्रत

    बता दें कि सबसे पहले वट सावित्री का व्रत अश्र्वपति की पुत्री सावित्री ने अपने पति के लिए रखा था.

Credit: social media

सुहागिन महिलाएं पति के लिए रखती हैं व्रत

    इसके बाद से ही सुहागिन महिलाएं अपने पति के लिए इस व्रत को रखती हैं.

Credit: social media

भूखी प्यासी रहकर व्रत रखती हैं सुहागिन महिलाएं

    वट सावित्री व्रत के दिन सुहागिन महिलाएं भूखी प्यासी रहकर व्रत रखती हैं.

Credit: social media

26 मई को रखा जाएगा व्रत

    बता दें कि साल 2025 में सोमवार के दिन 26 मई को वट सावित्री का व्रत रखा जाएगा.

Credit: social media

काले, नीले कपड़े भूलकर भी ना पहने

    वट सावित्री व्रत के दिन महिलाओं को भूलकर भी काले, नीले कपड़े नहीं पहनने चाहिए.

Credit: social media
More Stories