रिश्ते में कांटे बन सकते हैं वैलेंटाइन डे पर दिए गए ये गिफ्ट्स
Princy Sharma
2025/02/06 13:50:56 IST
वैलेंटाइन डे
वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को खास तोहफा देना हर किसी की इच्छा होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ उपहार रिश्तों में कड़वाहट और समस्याएं ला सकते हैं?
Credit: Pinterest गिफ्ट्स
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, कुछ गिफ्ट्स ऐसे होते हैं जिन्हें पार्टनर को देने से बचना चाहिए. तो आइए, जानते हैं कि वैलेंटाइन डे पर किन चीजों को गिफ्ट करने से आपको और आपके रिश्ते को नुकसान हो सकता है.
Credit: Pinterest पानी से भरी बोतल
वास्तु के अनुसार, पानी से भरी बोतल को गिफ्ट में देना भी शुभ नहीं है. ऐसा करने से रिश्ते में उथल-पुथल हो सकती है और भावनाओं में भी उथल-पुथल हो सकती है.
Credit: Pinterest चाकू और कांटे
चाकू और कांटे गिफ्ट में देने से रिश्ते में अशांति आ सकती है. इन वस्तुओं को गिफ्ट देने से बचें क्योंकि यह रिश्ते में लड़ाई और तकरार का कारण बन सकते हैं.
Credit: Pinterest घड़ी
घड़ी गिफ्ट देना भी वास्तु के अनुसार सही नहीं होता. ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन की तरक्की रुक सकती है और रिश्ते में भी तनाव बढ़ सकता है.
Credit: Pinterest जूते
जूते जुदाई का प्रतीक माने जाते हैं. वास्तु के अनुसार, जूते गिफ्ट में देने से आपके रिश्ते में दूरियां आ सकती हैं. इसलिए, इस गिफ्ट से दूर रहें.
Credit: Pinterest परफ्यूम
परफ्यूम, वाइन या जूस जैसी चीजें गिफ्ट में देने से बचें. ये उपहार रिश्तों में दूरियां ला सकते हैं और आपके बीच प्रेम को कम कर सकते हैं.
Credit: Pinterest धातु की चीजें
धातु की चीजें, जैसे कांस्य, तांबा या अन्य कोई भी धातु की वस्तु गिफ्ट में देने से बचें. यह रिश्ते में निराशा और नकारात्मकता का कारण बन सकती है.
Credit: Pinterest काले कपड़े
काले रंग को शुभ नहीं माना जाता है. इसलिए, पार्टनर को काले कपड़े गिफ्ट करने से बचें. ऐसा करने से आपके रिश्ते में परेशानियां आ सकती हैं.
Credit: Pinterest रुमाल और पेन
वास्तु के अनुसार रुमाल और पेन को उपहार के तौर पर कभी नहीं देना चाहिए. यह गिफ्ट न केवल रिश्तों में कड़वाहट ला सकता है, बल्कि कामकाजी जीवन में भी नुकसान कर सकता है.
Credit: Pinterest