उत्तराखंड का चमत्कारी मंदिर है 'हाट कालिका' जहां शाम को सोने आती है मां काली


Ritu Sharma
2025/03/12 09:54:46 IST

देवभूमि का अद्भुत मंदिर

    उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है, जहां कई धार्मिक स्थल हैं. पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट स्थित हाट कालिका मंदिर महाकाली के विश्राम स्थल के रूप में प्रसिद्ध है.

Credit: Social Media

महाकाली की दिव्य उपस्थिति

    मान्यता है कि मां काली स्वयं यहां विराजती हैं. स्कंदपुराण के मानस खंड में इस मंदिर का वर्णन मिलता है.

Credit: Social Media

रहस्यमयी डोला यात्रा

    किवदंती के अनुसार, रात में महाकाली का डोला चलता है, जिसमें उनके गण और दिव्य सेना साथ होती हैं. इसे छूने पर भक्तों को विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है.

Credit: Social Media

मां काली का विश्राम स्थल

    शक्तिपीठ के पास महाकाली का बिस्तर लगाया जाता है. सुबह इसमें सिलवटें दिखाई देती हैं, जिससे संकेत मिलता है कि यहां मां ने विश्राम किया है.

Credit: Social Media

कुमाऊं रेजिमेंट की आराध्य देवी

    भारतीय सेना की कुमाऊं रेजिमेंट के जवान किसी भी युद्ध या मिशन से पहले हाट कालिका मंदिर में माथा टेकते हैं.

Credit: Social Media

युद्ध के बाद महाकाली की मूर्ति स्थापना

    1971 के भारत-पाक युद्ध के बाद कुमाऊं रेजिमेंट ने महाकाली की प्रतिमा स्थापित की. 1994 में बड़ी प्रतिमा चढ़ाई गई, जो सेना द्वारा स्थापित पहली मूर्ति थी.

Credit: Social Media

विशेष पूजन और अनुष्ठान

    यहां सहस्त्र चंडी यज्ञ, सहस्रघट पूजा और अष्टबलि अठवार का पूजन किया जाता है. श्रद्धालु महाकाली के चरणों में फूल अर्पित कर रोग, शोक और दरिद्रता से मुक्ति पाते हैं.

Credit: Social Media
More Stories