साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण कब लगेगा? नोट करें डेट


Antima Pal
2025/02/13 23:03:42 IST

ग्रहों को सांप की भांति माना गया

    राहु और केतु छाया ग्रहों को सांप की भांति माना गया है.

Credit: social media

डसने पर लगता है ग्रहण

    जिनके डसने पर ग्रहण लगता है.

Credit: social media

राहु और केतु चंद्रमा को करते हैं कोशिश!

    वहीं कुछ लोगों का मानना है कि जब राहु और केतु चंद्रमा को निगलने की कोशिश करते हैं तब चंद्र गहण लगता है.

Credit: social media

मार्च 2025 में लगेगा पहला सूर्य ग्रहण

    आपको बता दें साल का सबसे पहला सूर्य ग्रहण मार्च 2025 में लगने जा रहा है.

Credit: social media

खग्रास चंद्र ग्रहण होगा

    यह चन्द्र ग्रहण खग्रास चंद्र ग्रहण होगा.

Credit: social media

भारत में नहीं दिखाई देगा यह ग्रहण

    लेकिन आपको बता दें कि भारत में यह ग्रहण दिखाई नहीं देगा.

Credit: social media

आंशिक सूर्य ग्रहण होगा

    यह सूर्य ग्रहण एक आंशिक सूर्य ग्रहण होगा.

Credit: social media

इस समय पर शुरू होगा सूर्य ग्रहण

    भारतीय समय के मुताबिक आंशिक सूर्य ग्रहण 29 मार्च को दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा.

Credit: social media

साल 2024 में भी नहीं दिखे थे सूर्य ग्रहण

    बता दें कि साल 2024 में लगे दो सूर्य ग्रहण भी भारत में नहीं दिखे थे.

Credit: social media
More Stories