डोली में हुआ माता रानी का आगमन, जानिए 9 रूपों का महत्व


India Daily Live
2024/10/03 09:03:40 IST

डोली में हुआ मां दुर्गा का आगमन

    इस साल की शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ आज 3 अक्टूबर गुरुवार को दो शुभ संयोग में हुआ है. नवरात्रि के पहले दिन इंद्र योग और हस्त नक्षत्र है. कैलाश से मां दुर्गा का आगमन डोली में हुआ है. वे अपने पुत्र गणेश, कार्तिकेय और शिव गणों के साथ अपने मायके पृथ्व लोक पर आई हैं

Credit: Social Media

पहला दिन मां शैलपुत्री को समर्पित

    नवरात्रि का पहला दिन मां शैलपुत्री को समर्पित होता है. मां शैलपुत्री हिमालय की पुत्री हैं इसीलिए उनका नाम शैलपुत्री पड़ा है.

Credit: Social Media

दूसरी ब्रह्मचारिणी

    शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी देवी की पूजा होती है. ब्रह्मा की इच्छाशक्ति और तपस्विनी का आचरण करने वाली मां ब्रह्मचारिणी त्याग की प्रतिमूर्ति हैं. इनकी उपासना से मनुष्य में तप, त्याग, वैराग्य, सदाचार और संयम की वृद्धि होती है.

Credit: Social Media

तीसरी चंद्रघंटा

    नवरात्रि के तीसरे दिन मां के तृतीय स्वरूप मां चंद्रघंटा की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है. शास्त्रों के अनुसार, मां दुर्गा का यह स्वरूप परम शांतिदायक और कल्याणकारी है. माता रानी के मस्तक में घण्टे के आकार का अर्धचंद्र विराजमान हैं, इस वजह से मां का नाम चंद्रघंटा पड़ा। मां चंद्रघंटा की सवारी शेर है.

Credit: Social Media

चौथी कूष्मांडा

    मां कुष्‍मांडा 8 भुजाओं वाली दिव्‍य शक्ति धारण मां परमेश्‍वरी का रूप हैं. मान्‍यता है कि मां कुष्‍मांडा की पूजा करने से सभी अभीष्‍ट कार्य पूर्ण होते हैं और जिन कार्य में बाधा आती हैं वे भी बिना किसी रुकावट के संपन्‍न हो जाते हैं.

Credit: Social Media

पांचवी स्कंदमाता

    नवरात्रि के पांचवें दिन मां स्कंदमाता की पूजा की जाती है. मां स्कंदमाता, भगवान शिव की अर्द्धांगिनी और भगवान कार्तिकेय की मां हैं.

Credit: Social Media

छठी कात्यायिनी

    मां कात्यायनी ऋषि कात्यायन की तपस्या के फल स्वरुप उनकी पुत्री के रूप में प्रकट हुई थी, इसी रूप में मां ने महिषासुर का वध किया था

Credit: Social Media

सातवीं कालरात्रि

    नवरात्रि के सातवें दिन मां दुर्गा की सातवीं शक्ति मां कालरात्रि की पूजा की जाती है. मां कालरात्रि को शुभंकरी, महायोगिनी, और महायोगीश्वरी भी कहा जाता है.

Credit: Social Media

आठवीं महागौरी

    मां महागौरी, देवी दुर्गा की आठवीं शक्ति हैं और नवरात्रि के आठवें दिन उनकी पूजा की जाती है. मां महागौरी को मां पार्वती का रूप भी माना जाता है. इन्हें श्वेतांबरधरा के नाम से भी जाना जाता है

Credit: Social Media

नौवीं सिद्धिदात्री

    नवरात्रि के नौवें दिन मां दुर्गा की नौवीं शक्ति मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. मां सिद्धिदात्री को जगत जननी भी कहा जाता है.

Credit: Social Media
More Stories