India Daily Webstory

Good Friday: जानिए ईसा मसीह के बलिदान की कहानी


Anvi Shukla
Anvi Shukla
2025/04/18 09:36:31 IST
क्यों है ये दिन खास?

क्यों है ये दिन खास?

    गुड फ्राइडे ईसा मसीह के बलिदान की याद का दिन है, जो ईसाई धर्म में गहरे शोक और प्रार्थना के साथ मनाया जाता है.

India Daily
Credit: social media
 क्यों मनाते हैं गुड फ्राइडे?

क्यों मनाते हैं गुड फ्राइडे?

    गुड फ्राइडे वह दिन है जब यीशु मसीह को क्रूस पर चढ़ाया गया था, उन्होंने मानवता के पापों के लिए बलिदान दिया.

India Daily
Credit: social media
पास्का त्रिदिन की शुरुआत

पास्का त्रिदिन की शुरुआत

    गुड फ्राइडे 'पास्का त्रिदिन' का हिस्सा है, जो माउंडी थर्सडे से शुरू होता है और ईस्टर रविवार तक चलता है.

India Daily
Credit: social media
उपवास और प्रार्थना का दिन

उपवास और प्रार्थना का दिन

    ईसाई लोग इस दिन उपवास करते हैं, जरूरतमंदों को दान देते हैं और चर्च में विशेष प्रार्थनाएं करते हैं.

India Daily
Credit: social media
तीन घंटे की विशेष सेवा

तीन घंटे की विशेष सेवा

    गुड फ्राइडे पर दोपहर 12 से 3 बजे तक 'तीन घंटे की पीड़ा सेवा' होती है, जो यीशु की क्रूस पर पीड़ा की याद है.

India Daily
Credit: social media
यीशु को क्यों मारा गया?

यीशु को क्यों मारा गया?

    बाइबल के अनुसार, यीशु को ईश्वर का पुत्र बताने पर यहूदी धर्मगुरुओं ने ईशनिंदा का आरोप लगाकर उन्हें रोमनों के हवाले कर दिया.

India Daily
Credit: social media
क्रॉस पर चढ़ाए जाने की कहानी

क्रॉस पर चढ़ाए जाने की कहानी

    यीशु को भीड़ के सामने मारा गया, उन्हें भारी लकड़ी का क्रूस उठाकर ले जाना पड़ा और फिर हाथ-पैरों में कील ठोंक दी गई.

India Daily
Credit: social media
बलिदान का उद्देश्य

बलिदान का उद्देश्य

    यीशु का बलिदान मानव जाति के पापों को मिटाने और ईश्वर से दोबारा संबंध जोड़ने का रास्ता था.

India Daily
Credit: social media
शोक से आशा की ओर

शोक से आशा की ओर

    गुड फ्राइडे शोक का दिन होते हुए भी ईस्टर की आशा से जुड़ा है, जो जीवन, पुनरुत्थान और नई शुरुआत का संदेश देता है.

India Daily
Credit: social media
More Stories