क्यों अपहरण के बाद भी माता सीता को नहीं छू पाया था रावण?


Babli Rautela
2024/10/05 11:58:45 IST

देवताओं को हराने में सक्षम था रावण

    रावण त्रिलोक विजय था और अपने बल की वजह से बड़े-बड़े देवताओं को हराने में सक्षम था आखिर क्यों माता सिता को छू नहीं सका

Credit: Pinterest

14 साल का था वनवास

    जब भगवान राम अपने भाई लक्ष्मण और पत्नी सीता के साथ 14 साल के वनवास पर गए थे तो रावण ने छल से माता सीता का हरण कर लिया था

Credit: Pinterest

अशोक वाटिका में थी सीता

    जिसके बाद रावण ने उन्हें अशोक वाटिका में रखा था, रामायण की कथा की मानें तो रावण चाह कर भी सीता को छू नहीं पाया था. तो आईए जानते हैं कि आखिर क्या है इसके पीछे की वजह

Credit: Pinterest

अप्सरा का किया था हरण

    कहानी के मुताबिक रावण ने अपने पूर्व जीवन में एक बार अप्सरा का हरण किया था जिसका नाम रंभा था और वह कुबेर के पुत्र नलकुबेर से जुड़ी हुई थी

Credit: Pinterest

नलकुबेर ने दिया था श्राप

    जब रावण ने रंभा को उनकी इच्छा के बगैर छूने की कोशिश की तो नलकुबेर क्रोधित हो गए और उन्होंने रावण को श्राप दे दिया

Credit: Pinterest

रावण का हो जाएगा विनाश

    जिसमें कहा गया था कि वह अगर किसी भी स्त्री को उसकी इच्छा के विरुद्ध छूने की कोशिश करेगा तो उसी पल विनाश हो जाएगा

Credit: Pinterest

सीता को नहीं छू पाया रावण

    उसी श्राप की वजह से जब रावण ने माता सीता का हरण किया तो लेकिन चाह कर भी उन्हें छूने का साहस नहीं कर सका

Credit: Pinterest

श्राप से डर रहा था रावण

    रावण को डर था कि अगर उसने माता सीता को उनकी इच्छा के बगैर छूने की कोशिश की तो तत्काल उसका नाश हो जाएगा

Credit: Pinterest
More Stories