India Daily Webstory

इन 17 दिव्य आभूषणों को रामलला ने किया है धारण, जानें खासियत


Gyanendra Tiwari
Gyanendra Tiwari
2024/01/23 10:04:18 IST
प्राण प्रतिष्ठा

प्राण प्रतिष्ठा

    रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है. प्रभु 17 दिव्य आभूषणों के साथ विराजमान हो गए हैं.

India Daily
मुकुट और कुंडल

मुकुट और कुंडल

    प्रभु ने सिर पर मुकुट धारण किया है. इसे माणिक्य, पन्ना और हीरों से अलंकृत किया गया है. वहीं, कान पर प्रभु ने उसी डिजाइन के कुंडल धारण किए हैं.

India Daily
पादिक और वैजयंती

पादिक और वैजयंती

    प्रभु ने कण्ठ से नीचे तथा नाभि कमल के ऊपर धारण कर रखा है. साथ ही प्रभु ने सोने से निर्मित हार की वैजयन्ती माला धारण कर रखी है.

India Daily
करधनी और भुजबंध

करधनी और भुजबंध

    प्रभु ने कमर में सोने से निर्मित करधनी पहन रखी है. इसके साथ दोनों भुजाओं में स्वर्ण और रत्न जड़ित भुजबंध धारण किए हैं.

India Daily
कण्ठा और कौस्तुभ मणि

कण्ठा और कौस्तुभ मणि

    भगवान राम ने गले में अर्द्धचन्द्राकार रत्नों से जड़ित कण्ठा पहने हुए हैं. जबकि हृदय में कौस्तुभ मणि धारण किए हुए हैं.

India Daily
कंगन और मुद्रिका

कंगन और मुद्रिका

    प्रभु ने दोनों हाथों में रत्नजड़ित सुंदर कंगन और अंगुलियों में रत्नजड़ित मुद्रिकाएं धारण किए हुए हैं.

India Daily
पैजनियां

पैजनियां

    प्रभु ने पैरों में स्वर्ण की पैजनियां पहन रखी है.

India Daily
धनुष और वनमाला

धनुष और वनमाला

    प्रभु ने बाएं हाथ में धनुष और दाहिने हाथ में सोने का बाण धारण किया हुआ है. साथ ही साथ गले में रंग-बिरंगे फूलों की आकृतियों वाली वनमाला पहन रखी है.

India Daily
मस्तक और चरण में क्या?

मस्तक और चरण में क्या?

    मंगल-तिलक हीरे और माणिक्य से सजाया गया है. वहीं, चरणों में कमल रूपी स्वर्ण माला सुसज्जित है.

India Daily
खिलौने के साथ प्रभामण्डल पर स्वर्ण

खिलौने के साथ प्रभामण्डल पर स्वर्ण

    प्रभु के सम्मुख खेलने के लिए चांदी से निर्मित खिलौने और प्रभामण्डल पर स्वर्ण का छत्र लगा हुआ है.

India Daily
More Stories