
रमजान का 23वां रोजा कल, जानें सहरी-इफ्तार की टाइमिंग
Princy Sharma
2025/03/23 08:56:39 IST

रमजान
इस्लाम का पवित्र महीना रमजान चल रहा है. ऐसे में बहुत से मुसलमान पूरे महीने रोजा रखे हैं.
Credit: Pinterest 
रोजा
अगला रोजा 24 मार्च 2025 को 23वां रोजा रखा जाएगा. रोजा रखने में बहुत से नियमों का पालन करना होता है, जिसमें 5 वक्त की नमाज होती है.
Credit: Pinterest 
सहरी
इस दिन सहरी का समय सुबह 4 बजकर 48 मिनट तक होगा.
Credit: Pinterest 
इफ्तार
इफ्तार का समय शाम को 6 बजकर 20 मिनट का बताया जा रहा है.
Credit: Pinterest 
पवित्र महीना
रोजा रखने वाले लोग सुबह सहरी और शाम को इफ्तार करते हैं. भारत में रमजान का पवित्र महीना 2 मार्च को शुरू हुआ था.
Credit: Pinterest 
इस्लामिक कैलेंडर
इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार यह नौवां महीना माना जाता है. रमजान के पवित्र महीने में अल्लाह के बताए गए रास्ते और गरीबों की मदद करने की प्रथा होती है.
Credit: Pinterest 
ईद-उल-फितर
रमजान के पवित्र महीने में लोग 30 दिनों तक रोजा रखते हुए अल्लाह की इबादत करते हैं और अंत में ईद-उल-फितर का त्योहार मनाते हैं.
Credit: Pinterest 
सूर्योदय
रमजान के पाक महीने के दौरान सहरी के समय सूर्योदय से पहले कुछ खाते हैं और फिर नमाज पढ़ते हैं.
Credit: Pinterest 
सूर्यास्त
इसके बाद पूरे दिन रोजा रखा जाता है. फिर शाम को जब सूर्यास्त के वक्त खजूर खाकर रोजा खोलते हैं और नमाज पढ़ते हैं फिर इफ्तार शुरू होता है.
Credit: Pinterest