India Daily Webstory

रमजान का 26वां रोजा: जानें 26 मार्च को सहरी और इफ्तार का समय?


Anvi Shukla
Anvi Shukla
2025/03/26 15:31:21 IST
रमजान का 26वां रोजा आज

रमजान का 26वां रोजा आज

    रमजान का पाक महीना अपने आखिरी दिनों में पहुंच गया है. जानें आज के सहरी और इफ्तार का सही समय.

India Daily
Credit: pinterest
सहरी का समय

सहरी का समय

    हर शहर में सहरी का समय अलग होता है. वैसे तो सुबह 04:45 AM समय होगा लेकिन सही समय के लिए अपनी स्थानीय मस्जिद से जानकारी लें.

India Daily
Credit: pinterest
इफ्तार का समय

इफ्तार का समय

    इफ्तार का समय सूरज डूबने के बाद होता है. वैसे तो 06:22 PM पर होगा लेकिन अपने शहर के अनुसार समय जानें और सही वक्त पर रोजा खोलें.

India Daily
Credit: pinterest
दुआ का महत्व

दुआ का महत्व

    रमजान के इन पाक दिनों में दुआएं कुबूल होती हैं. रोजा खोलने से पहले और बाद में दुआ जरूर करें.

India Daily
Credit: pinterest
रमजान के आखिरी दिनों की खास इबादत

रमजान के आखिरी दिनों की खास इबादत

    इन दिनों में ज्यादा से ज्यादा कुरान पढ़ें, दुआ करें और नेकी के काम करें.

India Daily
Credit: pinterest
सहरी में क्या खाना चाहिए?

सहरी में क्या खाना चाहिए?

    सहरी में हल्का और पोषक भोजन करें, जिससे दिनभर ऊर्जा बनी रहे. दूध, फल और खजूर फायदेमंद हैं.

India Daily
Credit: pinterest
इफ्तार में क्या खाएं?

इफ्तार में क्या खाएं?

    इफ्तार में खजूर, फल, जूस और हल्का खाना लें. ज्यादा तला-भुना खाने से परहेज करें.

India Daily
Credit: pinterest
शब-ए-कद्र की तलाश करें

शब-ए-कद्र की तलाश करें

    रमजान की आखिरी 10 रातों में से कोई एक रात शब-ए-कद्र होती है, जिसमें इबादत करना 1000 महीनों से बेहतर माना जाता है.

India Daily
Credit: pinterest
बरकतों से भरा रमजान

बरकतों से भरा रमजान

    रमजान के आखिरी दिनों में ज्यादा इबादत करें और अल्लाह से रहमत की दुआ करें.

India Daily
Credit: pinterest
More Stories