
रमजान का 26वां रोजा: जानें 26 मार्च को सहरी और इफ्तार का समय?
Anvi Shukla
2025/03/26 15:31:21 IST

रमजान का 26वां रोजा आज
रमजान का पाक महीना अपने आखिरी दिनों में पहुंच गया है. जानें आज के सहरी और इफ्तार का सही समय.
Credit: pinterest
सहरी का समय
हर शहर में सहरी का समय अलग होता है. वैसे तो सुबह 04:45 AM समय होगा लेकिन सही समय के लिए अपनी स्थानीय मस्जिद से जानकारी लें.
Credit: pinterest
इफ्तार का समय
इफ्तार का समय सूरज डूबने के बाद होता है. वैसे तो 06:22 PM पर होगा लेकिन अपने शहर के अनुसार समय जानें और सही वक्त पर रोजा खोलें.
Credit: pinterest
दुआ का महत्व
रमजान के इन पाक दिनों में दुआएं कुबूल होती हैं. रोजा खोलने से पहले और बाद में दुआ जरूर करें.
Credit: pinterest
रमजान के आखिरी दिनों की खास इबादत
इन दिनों में ज्यादा से ज्यादा कुरान पढ़ें, दुआ करें और नेकी के काम करें.
Credit: pinterest
सहरी में क्या खाना चाहिए?
सहरी में हल्का और पोषक भोजन करें, जिससे दिनभर ऊर्जा बनी रहे. दूध, फल और खजूर फायदेमंद हैं.
Credit: pinterest
इफ्तार में क्या खाएं?
इफ्तार में खजूर, फल, जूस और हल्का खाना लें. ज्यादा तला-भुना खाने से परहेज करें.
Credit: pinterest
शब-ए-कद्र की तलाश करें
रमजान की आखिरी 10 रातों में से कोई एक रात शब-ए-कद्र होती है, जिसमें इबादत करना 1000 महीनों से बेहतर माना जाता है.
Credit: pinterest
बरकतों से भरा रमजान
रमजान के आखिरी दिनों में ज्यादा इबादत करें और अल्लाह से रहमत की दुआ करें.
Credit: pinterest