कब से शुरू हो रहा रमजान का पाक महीना? यहां देखें
Antima Pal
2025/02/13 22:36:33 IST
रोजा रखना माना जाता है फर्ज
इस महीने रोजा रखना फर्ज माना जाता है.
Credit: social mediaइस्लाम धर्म का सबसे पवित्र महीना
रमजान इस्लाम धर्म का सबसे पवित्र महीना माना जाता है.
Credit: social mediaखुदा की इबादत करते हैं लोग
इस महीने में मुस्लिम धर्म के लोग खुदा की इबादत करते हैं.
Credit: social mediaरोजा रखते हैं मुस्लिम धर्म के लोग
साथ ही मुस्लिम धर्म के लोग रोजा रखते हैं.
Credit: social media मोहम्मद साहब को हुआ था कुरान शरीफ का ज्ञान प्राप्त
मान्यताओं के अनुसार साल 610 में मोहम्मद साहब को लेयलत उल-कद्र के मौके पर कुरान शरीफ का ज्ञान प्राप्त हुआ था.
Credit: social media1 मार्च 2025 से शुरू
बता दें कि रमजान का पवित्र महीना इस साल 1 मार्च 2025 से शुरू होगा.
Credit: social media30 मार्च को होगा समापन
इसी के साथ रमजान का समापन 30 मार्च को होगा.
Credit: social media31 मार्च को ईद
वहीं 31 मार्च को ईद का त्योहार मनाया जा सकता है.
Credit: social media28 फरवरी को दिखेगा चांद
जानकारी के अनुसार 28 फरवरी को चांद दिख सकता है.
Credit: social media