रक्षाबंधन पर राशि के अनुसार भाई को बांधे इस कलर की राखी


Srishti Srivastava
2023/08/29 12:49:04 IST

वृषभ राशि (Taurus)

    वृषभ राशि वाले भाइयों को क्रीम या हरे रंग की राखी बांधनी चाहिए.

मिथुन राशि (Gemini)

    अगर आपके भाई की राशि मिथुन है तो उनको पीले रंग की राखी बांधना शुभ रहेगा.

कर्क राशि (Cancer)

    कर्क राशि वाले भाइयों को गेरुआ या फिर पीले रंग के धागे की राखी बांधना शुभ होगा.

सिंह राशि (Leo)

    सिंह राशि वाले भाइयों को आप लाल रंग के धागे वाली राखी बांधें.

कन्या राशि (Virgo)

    अगर आपके भाई की राशि कन्या है तो आपको उनको हरे रंग के धागे की राखी बांधनी चाहिए.

तुला राशि (Libra)

    तुला राशि वाले भाइयों को क्रीम या नीले रंग की राखी बांधें.

वृश्चिक राशि (Scorpio)

    अगर आपके भाई की राशि वृश्चिक है तो उन्हें आप गेरुआ या फिर लाल रंग के धागे की राखी बांध सकती हैं.

धनु राशि (Sagittarius)

    इस राशि वाले भाइयों को पीले या फिर लाल रंग के धागे की राखी बांधना शुभ होता है.

मकर राशि (Capricorn)

    मकर राशि वाले भाइयों को आप क्रीम या गेरुआ रंग की राखी बांध सकती हैं.

कुंभ राशि (Aquarius)

    इस राशि वाले भाई को क्रीम या फिर लाल रंग के धागे वाली राखी बांधनी चाहिए.

मीन राशि (Pisces)

    अगर आपके भाई की राशि मीन है तो आप उनको पीले अथवा गेरुआ कलर के धागे की राखी बांध सकती हैं.

More Stories