नवरात्रि स्पेशल: कसारदेवी मंदिर में विवेकानंद को मिली थी ज्ञान की रोशनी


Babli Rautela
2025/04/02 13:35:58 IST

कसारदेवी की खासियत

    हिमालय की गोद में बसा कसारदेवी जीनियसों के लिए आकर्षण का केंद्र है.

Credit: Pinterest

हिमालयी पर्वत का जादू

    नंदादेवी, त्रिशूल और पंचचूली के शिखरों ने बॉब डिलन जैसे कलाकारों को प्रेरित किया.

Credit: Pinterest

जीनियसों का ठिकाना

    80-90 सालों से यहां जीनियसों की आवाजाही ने इसे खास बनाया है.

Credit: Pinterest

कसारदेवी मंदिर का इतिहास

    दूसरी शताब्दी का यह मंदिर कासाइट समुदाय से जुड़ा है.

Credit: Pinterest

स्वामी विवेकानंद का अनुभव

    यहां साधना के दौरान स्वामी विवेकानंद को ज्ञान प्राप्त हुआ.

Credit: Pinterest

टिमोथी लियरी की खोज

    टिमोथी लियरी ने यहां चेतना का आठ सर्किट मॉडल विकसित किया.

Credit: Pinterest

निक्सन का बयान

    निक्सन का बयान अमेरिकी राष्ट्रपति निक्सन ने लियरी को सबसे खतरनाक इंसान कहा.

Credit: Instagram

बीटनिक कवियों का आना

    एलेन गिन्सबर्ग और गैरी स्नाइडर यहां बार-बार आए.

Credit: Pinterest

मनोविज्ञान के दिग्गज

    राल्फ मैट्सनर और आरडी लैंग भी कसारदेवी से प्रभावित रहे.

Credit: Pinterest
More Stories