India Daily Webstory

नवरात्रि स्पेशल: कोटगाड़ी मंदिर क्यों है पहाड़ का 'सुप्रीम कोर्ट' ?


Babli Rautela
Babli Rautela
2025/03/31 17:00:58 IST
कोटगाड़ी मंदिर

कोटगाड़ी मंदिर

    कोटगाड़ी मंदिर को न्याय की देवी का धाम कहा जाता है.

India Daily
Credit: X
नवरात्रि में खास पूजा-अर्चना

नवरात्रि में खास पूजा-अर्चना

    चैत्र और आश्विन नवरात्रि में कोटगाड़ी मंदिर में खास पूजा-अर्चना होती है. भक्त मां दुर्गा के वैष्णवी स्वरूप की आराधना करते हैं. अष्टमी को यहां मेले का आयोजन होता है.

India Daily
Credit: X
'पांच पुश्तों का न्याय'

'पांच पुश्तों का न्याय'

    लोक मान्यता है कि मां कोटगाड़ी के दरबार में पांच पीढ़ियों तक का न्याय मिलता है. भक्त अपनी समस्याएं स्टांप पेपर पर लिखकर यहां जमा करते हैं, और मन्नत पूरी होने पर धन्यवाद देते हैं.

India Daily
Credit: X
नवरात्रि में पूजा विधि

नवरात्रि में पूजा विधि

    नवरात्रि के दौरान मां को खीर और प्रसाद का भोग लगाया जाता है. भक्त अष्टमी पर खास श्रृंगार और आरती में शामिल होते हैं. यहां बलि प्रथा अब समाप्त हो चुकी है.

India Daily
Credit: X
नवरात्रि का भव्य मेला

नवरात्रि का भव्य मेला

    अष्टमी के दिन कोटगाड़ी मंदिर में मेला लगता है. दूर-दराज से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. भक्ति गीतों और लोक परंपराओं से माहौल जीवंत हो उठता है.

India Daily
Credit: X
मनोकामना पूर्ति का केंद्र

मनोकामना पूर्ति का केंद्र

    नवरात्रि में यहां आने वाले भक्तों का मानना है कि सच्चे मन से मांगी गई हर मनोकामना पूरी होती है. मंदिर को 'पहाड़ का सुप्रीम कोर्ट' भी कहा जाता है.

India Daily
Credit: X
कोटगाड़ी मंदिर की यात्रा करें

कोटगाड़ी मंदिर की यात्रा करें

    नवरात्रि 2025 में कोटगाड़ी मंदिर की यात्रा करें और मां के दर्शन के साथ शांति और शक्ति का अनुभव लें. यहां का प्राकृतिक सौंदर्य भी मन मोह लेता है.

India Daily
Credit: X
More Stories