ग्रहों के सेनापति मंगल 15 मार्च से पहले इनकी बदल देंगे जिंदगी!
Gyanendra Tiwari
2024/02/05 12:19:21 IST
मंगल ग्रह का गोचर
ग्रहों के सेनापति मंगल देव धनु राशि से निकल कर मकर राशि में गोचर कर चुके हैं. मंगल ग्रह अब धनु राशि में 15 मार्च तक विराजमान रहेंगे.
Credit: Googleधनु से मकर राशि में प्रवेश
मंगल ग्रह के इस घर परिवर्तन का मेष से मीन तक सभी राशियों के जातकों की जिंदगी में पर कुछ न कुछ बदलाव जरूर पैदा करेगा.
Credit: Googleमेष राशि
मंगल ग्रह का धनु से निकलकर मकर राशि में प्रवेश मेष राशि के जातकों के लिए शुभ फल देने वाला साबित हो सकता है. नौकरीपेशा में लाभ के योग. नौकरी की तलाश पूरी होने की संभावना.
Credit: Googleवृषभ राशि
मंगल देव का मकर राशि में गोचर वृषभ राशि के जातकों के लिए मिलाजुला फल देना वाला होगा. इस दौरान इन्हें नौकरी पेशा में चुनौतियों के साथ-साथ आय के मुकाबले खर्च की अधिकता का सामना करना पड़ सकता है.
Credit: Googleमिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए मंगल ग्रह का यह गोचर शुभ समाचार लेकर आए और इस दौरान मेहनत का पूरा फल मिलेगा. परिवार में सुख-शांति के योग.
Credit: Googleकर्क राशि
मंगल के धनु से मकर राशि में गोचर कर्क राशि के लोगों के लिए कुछ परेशानी लेकर आ सकता है. इस दौरान नौकरीपेशा लोगों के लिए काम पर पूरी तरह से फोकस करना जरूरी होगा.
Credit: adobe stockसिंह राशि
मंगल देव के मकर राशि में गोचर सिंह राशि के जातकों पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है. 15 मार्च तक इन लोगों को सावधान और जोखिम से बचकर रहने की जरूरत.
Credit: Googleकन्या राशि
मंगल का गोचर मकर राशि में घर परिवर्तन से कन्या राशि के जातकों के लिए नौकरीपेशा में तरक्की के साथ-साथ धन लाभ के मौके बना सकते हैं.
Credit: Googleतुला राशि
मंगल देव के इस राशि परिवर्तन से तुला राशि के जातकों को कार्यों में सफलता के योग बनेंगे. इस दौरान दोस्तों का साथ मिलेगा और शत्रु पर हावी रहेंगे.
Credit: Googleवृश्चिक राशि
मंगल देव के मकर राशि में घर परिवर्तन वृश्चिक राशि के लोगों के लिए मिलाजुला परिणाम लेकर आएगा. इस दौरान पराक्रम के मौके मिलेंगे और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.
Credit: Googleधनु राशि
मंगल का यह स्थान परिवर्तन धनु राशि के जातकों के आय में बढ़ोतरी के योग बनेंगे. नौकरी में बेहतर मौके मिलेंगे.
Credit: Googleमकर राशि
मकर राशि में मंगल देव का गोचर इस लग्न के जातकों के लिए मध्यम रहेगा. लेन-देन के साथ-साथ स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहने की जरूरत.
Credit: Googleकुंभ राशि
मंगल देव का मकर राशि स्थान परिवर्तन कुंभ राशि के जातकों के जीवन में प्रसन्नता लेकर आएगा. कार्यक्षेत्र में मेहनत की अधिकता लेकिन मनमाफिक परिणाम की प्राप्ति. प्रेम संबंध अच्छा रहेगा.
Credit: Googleमीन राशि
मंगल देव के इस गोचर से मीन राशि के जातकों के अटके हुए काम पूरे होंगे और धन लाभ के कारण आर्थिक स्थिति बेहतर होंगी. नौकरी तलाश पूरी होने की संभावना बनेगी.
Credit: Google