माघ पूर्णिमा पर जरूर करें ये उपाय, मां लक्ष्मी बरसाएगी धन का अंबार
Antima Pal
2025/02/11 20:52:36 IST
12 फरवरी को है माघ पूर्णिमा
माघ पूर्णिमा 12 फरवरी को मनाई जाएगी.
Credit: social mediaये खास उपाय करना होता है भारी
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माघ पूर्णिमा पर कुछ खास उपाय करना लाभकारी होता है.
Credit: social mediaधनधान्य में होती है वृद्धि
इस दिन दिव्य उपाय करने से धनधान्य में वृद्धि होती है.
Credit: social mediaसुख-संपन्नता का होता है संचार
घर में सुख-संपन्नता का संचार होता है.
Credit: social mediaनकारात्मकता होती है दूर
घर में से नकारात्मकता दूर होती है.
Credit: social media पवित्र नदी में करना चाहिए स्नान
माघ पूर्णिमा पर गंगा किसी भी पवित्र नदी में जरूर स्नान करना चाहिए.
Credit: social mediaपाप हो जाते हैं नष्ट
ऐसा करने से व्यक्ति के पिछले जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं.
Credit: social mediaलक्ष्मी-नारायण की बरसती है कृपा
माघ पूर्णिमा पर लक्ष्मी-नारायण की पूजा करने से भक्तों पर उनकी कृपा बरसती है.
Credit: social mediaजीवन के दुख होंगे दूर
साथ ही उन लोगों के जीवन के सभी दुख दूर हो जाते हैं.
Credit: social media