श्रीराम की कुंडली में था ऐसा योग जिस कारण जाना पड़ा वनवास
Gyanendra Tiwari
2024/01/20 08:55:28 IST
प्रभु श्रीराम की चर्चा
इस वक्त पूरे देश में प्रभु श्रीराम की चर्चा हो रही है. 22 जनवरी को अयोध्या में उनकी प्राण प्रतिष्ठा होनी है.
14 वर्ष का वनवास
राम जी को 14 वर्ष वनवास करना पड़ा था. लेकिन क्या आपको पता है उनकी कुंडली में कैसा योग था जिस कारण उन्हें वनवास जाना पड़ा? आइए जानते हैं.
राम जी का जन्म
ज्योतिष कृपा शंकर झा बताते हैं कि राम जी का जन्म चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नौमी तिथि के अभिजीत मुहूर्त और पुनर्वसु नक्षत्र के चौथे चरण में हुआ था.
राजभंग योग
ज्योतिष कृपा शंकर आगे बताते हैं कि प्रभु की कुंडली में मंगल और शनि ग्रह की वजह से प्रबल राजभंग योग बना. लग्न में बैठे गुरु कुंडली के षष्ठेश भी. इसी कारण उन्हें 14 वर्ष के वनवास समेत कई समस्याओं का सामना करना पड़ा.
राम जी की कुंडली
तस्वीर में राम जी की कुंडली में कौन से ग्रह कहां बैठे हैं दर्शाया गया है.
राम की कुंडली में राहु
ज्योतिष कृपा शंकर झा आगे बताते हैं कि राम की कुंडली के केंद्र में शनि, मंगल, गुरु और सूर्य उच्च में बैठे हैं, जबकि राहु तृतीय भाव में विराजमान है. और नवम भाव में उच्च के शुक्र केतु बैठे हैं. इसी कारण राम जी सांसारिक से काफी हद तक दूर रहे.