काल भैरव को चढ़ाई जाती है शराब, जानें परंपरा से जुड़ा रहस्य
India Daily Live
2024/11/22 07:14:38 IST
काल भैरव जयंती
आज, 22 नवंबर 2024 को काल भैरव जयंती मनाया जा रहा है, क्या आपको पता है काल भरैव को शराब चढ़ाने की परंपरा है. चलिए जानते हैं इससे जुड़ा रहस्य.
Credit: Pinterestशराब
कहा जाता है कि काल भैरव को अज्ञान और अहंकार का संहारक हैं. वहीं, शराब को भी इन दोनों गुणों का प्रतीक माना गया है, क्योंकि यह व्यक्ति के मानसिक और आत्मिक दृष्टिकोण को धुंधला कर देता है.
Credit: Pinterestक्यों चढ़ाई जाती है शराब
जब भक्त काल भैरव को शराब अर्पित करते हैं, तो वह यह संकेत देते हैं कि वे अपने अहंकार और अज्ञान को भगवान को समर्पित कर रहे हैं, ताकि उनकी आत्मिक उन्नति हो सके.
Credit: Pinterestतांत्रिक परंपरा
काल भैरव की पूजा तंत्रशास्त्र से भी जुड़ी है, जिसमें शराब को पंचमकार (शरीर, भाषा, मन, भावना, और पदार्थ) का एक तत्व माना जाता है.
Credit: Pinterestशराब का उपयोग
तंत्र में शराब का उपयोग शारीरिक और मानसिक बंधनों से मुक्ति पाने के लिए किया जाता है. यह आपको सांसारिक बंधनों से बाहर निकालने और आत्मिक उन्नति के लिए मदद करता है.
Credit: Pinterestसंसारिक इच्छाओं से मुक्ति
शराब का अर्पण यह दर्शाता है कि भक्त सांसारिक सुखों से परे, भगवान की आराधना में पूरी तरह से समर्पित हैं.
Credit: Pinterestआत्मिक शांति
यह त्याग और संयम का प्रतीक है, जिससे भक्त अपने नकारात्मक गुणों को छोड़कर आत्मिक शांति की ओर बढ़ता है.
Credit: Pinterest आध्यात्मिक अभ्यास
काल भैरव के प्रति श्रद्धा और भक्ति में, शराब का अर्पण एक सांस्कृतिक और आध्यात्मिक अभ्यास है, जो भक्तों की शुद्धता और विश्वास को प्रकट करता है.
Credit: Pinterestडिस्क्लेमर
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.
Credit: Pinterest