अगर सपने में दिखें खाने की ये चीजें तो समझ जाएं होने वाली है पैसों की बारिश
Babli Rautela
2024/10/05 10:56:06 IST
इमली
अगर सपने में इमली दिखती है तो इसका मतलब सोना-चांदी और धन-दौलत से होता है
Credit: Pinterestआम
सपने में खुद को आम खाते देखने का अर्थ है अच्छी किस्मत और बहुत सारे पैसे
Credit: Pinterestअजवाइन
सपने में अजवाइन का अर्थ अच्छे स्वास्थ से है और कहीं से जल्द ही धनलाभ भी हो सकता है
Credit: Pinterestअखरोट
अखरोट का दिखना मतलब घर में बच्चे की किलकारी गूंज सकती है
Credit: Pinterestआइसक्रीम
आइसक्रीम दिखना लेकिन खा न पाना इसका अर्थ है कि आपका कोई काम आखिरी पड़ाव में पहुंचकर रुक जाएगा
Credit: Pinterestअनानास
अनानास खाते देखना मतलब आपको जल्द ही अपार धन की प्राप्ति होगी
Credit: Pinterestअदरक
सपने में खुद को अदरक खाते हुए देखने से आपके मान सम्मान और धन में वृद्धि होती है
Credit: Pinterestआंवला
सपने में खुद को आंवला खाते हुए देखने का मतलब है कि हमारी पैसों से जुड़ी मनोकामना जल्द ही पूरी होने वाली है
Credit: Pinterest