होली से 8 दिन पहले तक क्यों मनाया जाता है होलाष्टक?
Princy Sharma
2025/03/03 11:44:13 IST
फाल्गुन माह
फाल्गुन माह का शुरू होते ही सभी लोग होली त्योहार का बेसब्री से इंतजार करने लग जाते हैं. इस साल होली 14 मार्च 2025 को खेली जाएगी.
Credit: Pinterest होली
13 मार्च 2025 को होली दहन किया जाएगा. इस हिसाब से 8 मार्च को होलाष्टक शुरू हो जाएंगे. होलाष्टक के दौरान कोई भी शुभ कार्य करना वर्जित माना जाता है.
Credit: Pinterest होलाष्टक
क्या आपके मन में कभी सवाल आया है कि 8 दिन पहले होलाष्टक क्यों मनाया जाता है. चलिए जानते हैं इससे जुड़ी रोचक कथा.
Credit: Pinterest प्रह्लाद
पौराणिक कथा के मुताबिक, एक बार जब प्रह्लाद भगवान विष्णु के भजन कीर्तन को लेकर अपने पिता हिरण्यकश्यप के सामने अडिग थे. उस दौरान हिरण्यकश्यप ने प्रह्लाद को लगातार 8 दिनों कई यातनाएं दी.
Credit: Pinterest हिरण्यकश्यप ने दिया आदेश
इसके बाद भी प्रह्लाद अपनी भक्ति मार्ग विचलित नहीं हुए. ऐसे में हिरण्यकश्यप ने प्रह्लाद का वध करने के लिए अपनी बहन होलिका को आदेश दिया.
Credit: Pinterest होलिका जलकर हुई भस्न
होलिका अपने भतीजे को गोद में लेकर आग के बीच बैठ गई और वह उसी अग्नि में जलकर राख हो गई.
Credit: Pinterest वरदान
बता दें, होलिका को वरदान मिला हुआ था कि उसे आग जला नहीं पाएगी लेकिन भगवान विष्णु की कृपा से वह जलकर भस्म हो गई.
Credit: Pinterest शुभ काम
जिन 8 दिनों में हिरण्यकश्यप ने प्रह्लाद को यातनाएं उसे देख सभी ग्रह नक्षत्र और देवी-देवता उग्र हो गए थे. इस वजह से होलाष्टक के दौरान कोई शुभ काम नहीं होता है.
Credit: Pinterest