हनुमान जयंती पर बजरंगबली होंगे खुश, बस कर दें इन 5 चीजों का दान


Antima Pal
2025/04/10 16:16:33 IST

बजरंगबली की पूजा करने से मिलेगा खास लाभ

    इस खास दिन भक्त बजरंगबली की पूजा करते हैं.

Credit: social media

कुछ चीजों का दान करने से भगवान होंगे प्रसन्न

    साथ ही हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए लोग इस दिन पूजा-पाठ करते हैं.

Credit: social media

हनुमान जन्मोत्सव पर ऐसे करें बजरंगबली को खुश

    चलिए जानते हैं कि हनुमान जन्मोत्सव पर किन चीजों का दान करना चाहिए.

Credit: social media

हल्दी का दान शुभ

    हनुमान जयंती पर हल्दी का दान शुभ माना गया है.

Credit: social media

अनाज का दान करना लाभकारी

    इसके अलावा हनुमान जन्मोत्सव पर अनाज का दान करना लाभकारी माना गया है.

Credit: social media

लड्डू का दान करना भी बहुत शुभ

    हनुमान जन्मोत्सव पर लड्डू का दान करना भी बहुत शुभ माना गया है.

Credit: social media

सिंदूर का चोला चढ़ाना लाभकारी

    बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए इस दिन हनुमान जी पर सिंदूर का चोला चढ़ाने के बाद नारंगी रंग के सिंदूर का दान करना चाहिए.

Credit: social media

भुने हुए चने और गुड़ भगवान जी को है प्रिय

    हनुमान जी को भुने हुए चने और गुड़ भी काफी प्रिय हैं.

Credit: social media
More Stories