राम नवमी के बाद कब है हनुमान जयंती? 11 या 12 अप्रैल जानें सही तारीख
Antima Pal
2025/04/06 13:40:24 IST
पूजा करने से भक्तों को मिलता है आर्शीवाद
बजरंगबली की पूजा करने से भक्तों को विशेष आर्शीवाद प्राप्त होता है.
Credit: social mediaइस तारीख को मनाई जाएगी हनुमान जयंती
रामनवमी के बाद इस साल 12 अप्रैल 2025 को हनुमान जयंती मनाई जाएगी.
Credit: social mediaमंगलवार को हुआ था हनुमान जी का जन्म
बता दें कि हनुमान जी का जन्म मंगलवार को हुआ था.
Credit: social mediaमंगलवार को होती है हनुमान जी की खास पूजा
यही वजह है कि हनुमान जी की खास पूजा मंगलवार को की जाती है.
Credit: social mediaशनिवार भी हनुमान जी का खास पसंदीदा दिन
मंगलवार के अलावा शनिवार भी हनुमान जी का खास पसंदीदा दिन है.
Credit: social mediaमहादेव का रूद्र अवतार
हनुमान जी को महादेव का रूद्र अवतार माना जाता है.
Credit: social mediaइस समय होगी पूर्णिमा तिथि
चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत सुबह 3:21 मिनट पर हो जायेगी.
Credit: social mediaइस समय होगा समापन
इसका समापन 13 अप्रैल 5:51 मिनट पर होगा.
Credit: social media