हनुमान चालीसा के पाठ से दूर होते हैं हर संकट, होते हैं ये फायदे
Antima Pal
2025/04/11 17:37:47 IST
शनिवार कई मायनों में खास
इस बार हनुमान जन्मोत्सव शनिवार को पड़ने से कई मायनों में खास है.
Credit: social media कलयुग के हैं जागृत देव
हनुमान जी इस कलयुग में जागृत देव हैं.
Credit: social mediaश्री राम के हैं परम भक्त
हनुमान जी भगवान श्री राम के परम भक्त हैं.
Credit: social media चैत्र शुक्ल की पूर्णिमा के दिन मनाया जाएगा हनुमान जी का जन्मोत्सव
हर साल चैत्र शुक्ल की पूर्णिमा के दिन हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है.
Credit: social mediaरोजाना करना चाहिए हनुमान चालीसा का पाठ
हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए.
Credit: social mediaबजरंगबली की होती है विशेष कृपा
हनुमान चालीसा का पाठ करने से बजरंगबली की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
Credit: social mediaपरेशानियों से मिलेगा छुटकारा
हनुमान चालीसा का पाठ करने से परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है.
Credit: social media श्री राम के सबसे बड़े भक्त हैं बजरंगबली
भगवान श्री राम के हनुमान जी सबसे बड़े भक्त हैं.
Credit: social mediaहनुमान चालीसा का पाठ करने से होंगे सकंट दूर
इसीलिए हर किसी को सकंट दूर करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करना चाहिए.
Credit: social media