
हनुमान क्यों हैं कलियुग में सबसे पावरफुल देवता?
Babli Rautela
2025/04/11 14:22:42 IST

चिरंजीवी हनुमान
हनुमान जी को चिरंजीवी कहा जाता है, जो सदा जीवित रहकर भक्तों की पुकार सुनते हैं.
Credit: Pinterest
राम नाम की शक्ति
राम का नाम जपने से हनुमान जी तुरंत भक्त के पास पहुंचकर उनकी रक्षा करते हैं.
Credit: Pinterest
संकटों का हरण
सच्चे मन से हनुमान जी का स्मरण करने पर हर डर और संकट दूर हो जाता है.
Credit: Pinterest
भक्ति की सरलता
हनुमान जी की कृपा के लिए न यज्ञ चाहिए, न उपवास; बस श्रद्धा भरा हृदय काफी है.
Credit: Pinterest
नकारात्मकता का नाश
हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ हर तंत्र, भय और प्रेत से मुक्ति दिलाता है.
Credit: Pinterest
निस्वार्थ सेवा का प्रतीक
हनुमान जी हमें सिखाते हैं कि सच्ची भक्ति और धर्म का आधार निस्वार्थ सेवा है.
Credit: Pinterest
कलियुग का सबसे प्रभावी मंत्र
राम नाम को हनुमान जी ने कलियुग में सबसे शक्तिशाली और जीवंत बनाए रखा है.
Credit: Pinterest
आत्मविश्वास का संचार
हनुमान जी की उपासना से मन में शांति और आत्मविश्वास का संचार होता है.
Credit: Pinterest
कलियुग के मार्गदर्शक
हनुमान जी भक्तों को हर चुनौती से उबारकर शक्ति और शांति का मार्ग दिखाते हैं.
Credit: Pinterest