हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का बहुत बड़ा महत्व है. प्रदोष व्रत महीने में दो बार कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर आता है.
Credit: Pinterest
भगवान शिव
प्रदोष व्रत भगवान शिव के लिए रखा जाता है. आज के प्रदोष व्रत को गुरु प्रदोष कहा जाएगा.
Credit: Pinterest
क्या है मान्यता?
मान्यताओं के मुताबिक, प्रदोष व्रत पर भगवान शिव का ध्यान और व्रत करने से दुख और कष्ट का नाश होता है. साथ में चिंताओं का नाश होता है और जीवन में सुख-शांति का वास होता है,.
Credit: Pinterest
उपाय
प्रदोष व्रत के साथ कुछ आसान उपाय करने से महिलाएं के जीवन से परेशानियों का अंत होता है. चलिए जानते हैं खास उपाय के बारे में.
Credit: Pinterest
पीले चावल का उपाय
प्रदोष व्रत पर प्रदोष काल के दौरान या दिन किसी भी समय महिलाएं एक उपाय करें तो लाभ होगा. ऐसे में सात पीले चावल के दाने लें और अपने नाम और गोत्र बोलते हुए शिवलिंग पर अर्पित करें.
Credit: Pinterest
सुहागिन महिलाएं करें दान
प्रदोष व्रत के दिन सुहागिन महिलाओं को हरे रंग की चूड़ियों का दान करना शुभ होता है.
Credit: Pinterest
पीपल या बेलपत्र का पेड़
आप चाहें तो सात पीले चावल के दाने शिव जी का ध्यान करते हुए मन में अपना नाम और गोत्र बोलते हुए पीपल या बेलपत्र के पेड़ में अक्षत डालें. यह उपाय करने से जल अर्पित करना बहुत जरूरी है.
Credit: Pinterest
दीपक
प्रदोष व्रत के दिन महिलाएं मिट्टी या आटे का दीपक बनाकर शिव-शक्ति के नाम की दो बत्ती जलाएं. फिर दिए को हथेली में लें और शिव जी के मंदिर में या बेलपत्र के पेड़ के नीचे रख दें.